जयपुर. गहलोत सरकार ने प्रदेश में आज से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद (Groundnut Procurement) शुरू कर दी है. इसके लिए सहकारिता विभाग (Cooperative Department Rajasthan) ने प्रदेश में 257 खरीद केंद्र बनाए हैं. जिन पर किसानों से मूंगफली की खरीद की जा रही है. इस बार प्रदेश में मूंगफली का उत्पादन काफी अच्छा हुआ है. लिहाजा काफी संख्या में किसानों ने अपनी उपज की पहचान के लिए पंजीयन कराया था.
यह भी पढ़ें - Bikaner: मूंगफली का बम्पर उत्पादन, किसानों और व्यापारियों के खिले चेहरे
257 खरीद केंद्रों पर मूंगफली की खरीद
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना (Cooperation Minister Udayalal Anjana) ने बताया कि प्रदेश में 257 खरीद केंद्रों पर मूंगफली की खरीद की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर खरीद केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. अक्टूबर में ही इस खरीद के लिए किसानों ने अपना पंजीयन कराना शुरू कर दिया था.
4.27 लाख मैट्रिक टन मूंगफली खरीद का लक्ष्य
आंजना ने बताया कि इस बार मूंगफली के लिए 5500 रुपये प्रति क्विंटल का मूल्य घोषित किया गया है. वहीं राज्य सरकार ने 4.27 लाख मैट्रिक टन मूंगफली खरीद का लक्ष्य रखा है. बता दें कि प्रदेश में मूंगफली की खरीद से पहले ही समर्थन मूल्य पर मूंग उड़द और सोयाबीन (Soybean) की खरीद 1 नवंबर से शुरू कर दी गई थी. वहीं आज से मूंगफली की भी सरकारी खरीद (Public Procurement Of Groundnut) शुरू हो जाएगी.