जयपुर. टोंक में सोमवार को बजरी माफिया द्वारा एक पुलिस कांस्टेबल को कुचलकर मारने की घटना पर सियासत गरमा गई है. भाजपा ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज के अनुसार प्रदेश सरकार के संरक्षण में ही राजस्थान में बजरी माफिया बेखौफ हो चला है और अब यह पुलिस को ही कुचल रहा है. भारद्वाज के अनुसार गहलोत सरकार के 11 माहिने के कार्यकाल में करीब 12 से अधिक इस तरह की वारदातें हो चुकी है. जिसमें बजरी माफिया द्वारा आमजन या पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया हो.
यह भी पढ़ें- 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामलाः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने की विशेष सत्र बुलाने की मांग
भारद्वाज ने कहा कि इस प्रकार की घटना बढ़ने का एक बड़ा कारण बजरी माफिया और पुलिस की गठजोड़ भी है. जिसके चलते बजरी माफियाओं से उगाया गया पैसा पुलिस के माध्यम से सरकार तक पहुंचता है. यही कारण है की बजरी माफिया बेखौफ हो चले हैं और सरकार के संरक्षण में उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है.