ETV Bharat / city

कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान: लक्ष्य 50 लाख, बने सिर्फ 2 लाख मेंबर, डोटासरा ने जताई नाराजगी, कहा- मेंबर कम बने, तो ठीकरा मेरे सिर फूटेगा - Dotasra fumes over slow progress of membership campaign

कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान की धीमी गति को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि अगर मेंबर कम बने, तो ठीकरा मेरे सिर फूटेगा. इसके लिए डोटासरा ने मंत्री-विधायकों की सदस्यता अभियान से दूरी को भी जिम्मेदार (Reasons of slow progress of Digital Membership Campaign) ठहराया.

Dotasra fumes over slow progress of membership campaign
कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान: लक्ष्य 50 लाख, बने सिर्फ 2 लाख मेंबर, डोटासरा ने ऐसे जताई नाराजगी
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 11:44 PM IST

जयपुर. गत वर्ष 6 नवंबर से चल रहा कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान राजस्थान में इतना सुस्त चाल चल रहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को यह स्वीकार करना पड़ा कि प्रदेश में जिस रफ्तार से सदस्यता अभियान चलना चाहिए था, उस रफ्तार में नहीं चल रहा है. इसके लिए डोटासरा ने मंत्री-विधायकों की सदस्यता अभियान से दूरी को भी जिम्मेदार ठहराया. डोटासरा ने कहा कि विधानसभा सत्र के चलते मंत्री, विधायकों को समय नहीं मिला, लेकिन हकीकत यही है कि सदस्यता अभियान को चलते हुए साढ़े 4 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. विधानसभा का सत्र पिछले 1 महीने से ही चल रहा है. ऐसे में मंत्रियों-विधायकों की बेरुखी के चलते सदस्यता अभियान सुस्त चल चल रहा है.

...अगर कम रही मेंबरशिप, तो ठीकरा फूटेगा मेरे सिर पर: राजस्थान में कांग्रेस पार्टी सत्ताधारी दल है. इसके बावजूद मेंबरशिप जिस धीमी रफ्तार से चल रही है, उससे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी नाराज (Dotasra fumes over slow progress of membership campaign) हैं. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई कांग्रेस पदाधिकारियों, चेयरमैन और निवर्तमान जिला अध्यक्षों की बैठक में डोटासरा ने कहा कि अब तक इस अभियान की रफ्तार कमजोर रही है. अगर इसी रफ्तार से काम हुआ, तो 50 लाख मेंबर्स कैसे बन सकेंगे. डोटासरा ने कहा कि अगर मेंबरशिप का टारगेट पूरा नहीं होता है, तो इसका ठीकरा मेरे सिर पर ही फूटेगा.

डोटासरा ने जताई नाराजगी, कहा- मेंबर कम बने, तो ठीकरा मेरे सिर फूटेगा

पढ़ें: Congress Digital Membership : 50 लाख सदस्य बनाने का टारगेट, बना पाए 1 लाख...कैसे पहुंचेंगे लक्ष्य तक ?

तकनीकी खामियों को बताया कम मेंबरशिप के लिए जिम्मेदार: डोटासरा जब प्रदेश में कम मेंबरशिप पर पदाधिकारियों से नाराजगी जताने लगे, तो पदाधिकारियों ने ऑनलाइन सदस्यता अभियान में चल रही तकनीकी खामियों को भी सदस्यता कमजोर रहने के पीछे जिम्मेदार जताया. पदाधिकारियों ने कहा कि पहली बार ऐप के जरिए मेंबरशिप हो रही है और इसमें तकनीकी दिक्कतें भी आ रही है. आपको बता दें कि मेंबरशिप कमजोर होने के पीछे विधायकों और मंत्रियों का इसमें रूचि न लेना तो कारण है ही, इसके साथ ही जो नेता राजनीतिक नियुक्तियों या किसी पद को पाने से महरूम रह गए हैं, वे भी अब इस अभियान के साथ नहीं जुड़ रहे हैं. यही कारण है कि कांग्रेस की ऑनलाइन सदस्यता अभी सुस्त चाल से चल रही है.

जयपुर. गत वर्ष 6 नवंबर से चल रहा कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान राजस्थान में इतना सुस्त चाल चल रहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को यह स्वीकार करना पड़ा कि प्रदेश में जिस रफ्तार से सदस्यता अभियान चलना चाहिए था, उस रफ्तार में नहीं चल रहा है. इसके लिए डोटासरा ने मंत्री-विधायकों की सदस्यता अभियान से दूरी को भी जिम्मेदार ठहराया. डोटासरा ने कहा कि विधानसभा सत्र के चलते मंत्री, विधायकों को समय नहीं मिला, लेकिन हकीकत यही है कि सदस्यता अभियान को चलते हुए साढ़े 4 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. विधानसभा का सत्र पिछले 1 महीने से ही चल रहा है. ऐसे में मंत्रियों-विधायकों की बेरुखी के चलते सदस्यता अभियान सुस्त चल चल रहा है.

...अगर कम रही मेंबरशिप, तो ठीकरा फूटेगा मेरे सिर पर: राजस्थान में कांग्रेस पार्टी सत्ताधारी दल है. इसके बावजूद मेंबरशिप जिस धीमी रफ्तार से चल रही है, उससे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी नाराज (Dotasra fumes over slow progress of membership campaign) हैं. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई कांग्रेस पदाधिकारियों, चेयरमैन और निवर्तमान जिला अध्यक्षों की बैठक में डोटासरा ने कहा कि अब तक इस अभियान की रफ्तार कमजोर रही है. अगर इसी रफ्तार से काम हुआ, तो 50 लाख मेंबर्स कैसे बन सकेंगे. डोटासरा ने कहा कि अगर मेंबरशिप का टारगेट पूरा नहीं होता है, तो इसका ठीकरा मेरे सिर पर ही फूटेगा.

डोटासरा ने जताई नाराजगी, कहा- मेंबर कम बने, तो ठीकरा मेरे सिर फूटेगा

पढ़ें: Congress Digital Membership : 50 लाख सदस्य बनाने का टारगेट, बना पाए 1 लाख...कैसे पहुंचेंगे लक्ष्य तक ?

तकनीकी खामियों को बताया कम मेंबरशिप के लिए जिम्मेदार: डोटासरा जब प्रदेश में कम मेंबरशिप पर पदाधिकारियों से नाराजगी जताने लगे, तो पदाधिकारियों ने ऑनलाइन सदस्यता अभियान में चल रही तकनीकी खामियों को भी सदस्यता कमजोर रहने के पीछे जिम्मेदार जताया. पदाधिकारियों ने कहा कि पहली बार ऐप के जरिए मेंबरशिप हो रही है और इसमें तकनीकी दिक्कतें भी आ रही है. आपको बता दें कि मेंबरशिप कमजोर होने के पीछे विधायकों और मंत्रियों का इसमें रूचि न लेना तो कारण है ही, इसके साथ ही जो नेता राजनीतिक नियुक्तियों या किसी पद को पाने से महरूम रह गए हैं, वे भी अब इस अभियान के साथ नहीं जुड़ रहे हैं. यही कारण है कि कांग्रेस की ऑनलाइन सदस्यता अभी सुस्त चाल से चल रही है.

Last Updated : Mar 23, 2022, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.