जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ईडी की ओर से पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से ईडी मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला (Rajasthan Congress march in Jaipur) गया. इसके बाद ईडी ऑफिस के बाहर ही एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कुछ नेता सरकार में पद लेकर तो बैठे हैं, लेकिन जब संघर्ष करने के लिए सड़क पर उतरना होता है, तो वह समर्थक लाने की बजाय अपने गनमैन लेकर इन प्रदर्शनों में पहुंच जाते हैं.
डोटासरा ने कहा कि अब समय आ गया है, जब हम सबको खड़ा होना होगा. क्योंकि जब स्वाभिमान पर बात आती है या किसी व्यक्ति की इज्जत सरेआम लूटने की साजिश होती है, उसके बाद भी अगर हमारा खून नहीं खोलता है तो हम पर लानत है. हम धरती पर जिंदा कैसे हैं?. डोटासरा ने कहा कि हम कांग्रेस के सिपाही हैं. हम सब पद लेना चाहते हैं, सरकार में बड़े-बड़े ओहदे लेना चाहते हैं. हम मर्जी के मुताबिक अधिकारी लगवाना चाहते हैं, लेकिन जब संघर्ष की बारी आती है, तो हम अपनी गाड़ी के गनमैन के साथ बैठकर आ जाते हैं. इस प्रकार से यह देश नहीं बचेगा कि हमारे नेता के पर हमला हुआ और हम धरने प्रदर्शन और कार्यक्रम को हंसी मजाक में लेंगे.
मलाई खा सकते हैं तो डंडे क्यों नहीं: डोटासरा ने कहा कि कल हमें भी जब पकड़कर जेलों में ठूसा जाएगा, उस समय हमारे पक्ष में भी कोई नहीं बोलेगा क्योंकि जब हमारे नेता, हमारे पार्टी प्रमुख पर हाथ उठाया, तब भी हम नहीं बोले. ऐसे में अब संदेश यह जाना चाहिए कि राहुल गांधी के पर जो कार्रवाई करने का प्रयास है, उसके बाद भाजपा और मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. लगना चाहिए कि हम लोग जाग गए हैं. कांग्रेस का कार्यकर्ता सड़कों पर आ गया है. डोटासरा ने कहा कि अब जेल भरनी पड़ेगी तो हम जेल भरेंगे, डंडे खाने होंगे तो हम डंडे भी खाएंगे. जब सरकार में बैठकर हम मलाई खा सकते हैं तो क्या कांग्रेस के नेता के लिए डंडे नहीं खा सकते?डोटासरा ने कहा कि आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी एक कोबरा सांप है जो डसता है तो आदमी बचता नहीं है.
जेलों को भर देंगे: ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन में डोटासरा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में हमने इनकी नाक काटी और ये लोग रिजल्ट्स से पहले ही यहां से चले गए. अब कांग्रेस के लोगों को जगना पड़ेगा ओर एकजुट होकर इन बेईमानों को सबक सिखाना पड़ेगा. डोटासरा ने कहा कि जब तक राहुल गांधी बाहर आकर हम लोगों को संदेश नहीं देंगे, तब तक हम घर जाने वाले नहीं हैं. यह हम सभी मंत्री-विधायकों पर भी लागू होता है. अगर राहुल गांधी को गिरफ्तार कर लिया, तो 24 घंटे के अंदर प्रदेश की पूरी जेलों को भर देंगे.