जयपुर. देशभर में कांग्रेस पार्टी भाजपा की सबसे मजबूत हथियार सोशल मीडिया से लड़ने के लिए अब अपने आईटी सेल को हर प्रदेश में मजबूती देने में जुट गई है. इसके लिए कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली में 'जॉइन कांग्रेस' सोशल मीडिया कैंपेन लॉन्च किया था. अब मंगलवार को यह सोशल मीडिया कैंपेन राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में लांच होने जा रहा है.
राजस्थान कांग्रेस में भी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा इस कैंपेन को लॉन्च करेंगे. 'जॉइन कांग्रेस' सोशल मीडिया कैंपेन ('Join Congress' social media campaign) के जरिए देशभर में 5 लाख लोगों को इस अभियान से जोड़े जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 5 लाख लोगों को कांग्रेस के 'जॉइन कांग्रेस' सोशल मीडिया कैंपेन से जोड़ने के बाद 2 महीने तक इंटरव्यू और आवेदनों की स्क्रूटनी होगी. जिसके बाद तीसरे महीने से इन वॉरियर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी. इनमें 50 हजार लोगों को ट्रेनिंग के बाद राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर पदाधिकारी बनाया जाएगा. हर पदाधिकारी 10 वॉरियर्स की टीम का नेतृत्व करता दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें. गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, बनेगी विधानसभा सत्र पर रणनीति
इस कैंपेन के जरिए तैयार किए गए सोशल मीडिया वॉरियर्स सोशल मीडिया में कांग्रेस पार्टी के इस कैंपेन के जरिए तैयार किए गए सोशल मीडिया वॉरियर्स सोशल मीडिया में कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों को ले जाने के अलावा भाजपा और उसके आईटी सेल के दुष्प्रचार से टक्कर लेने, फेक न्यूज का पर्दाफाश करने और भाजपा और अन्य दलों के अन्य नेताओं के कमजोर बयानों को पकड़कर उन्हें सोशल मीडिया पर रखने का काम करेंगे. कहा जा रहा है इस अभियान के जरिए आईटी के एक्सपर्ट, लेखक और मोबाइल एप्लीकेशन में माहिर लोगों को कांग्रेस पार्टी अपने साथ जोड़ेगी.