जयपुर. राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने आम लोगों की जिंदगी को रोक कर रख दिया है. इस महामारी के दौर में सरकार तो अपनी तरफ से लोगों की सहायता में जुटी हुई है लेकिन संगठन इस काम में कुछ कमजोर रह गया है. प्रदेश स्तर पर तो संगठन ने कंट्रोल रूम बनाकर लोगों की सहायता का कुछ प्रयास किया लेकिन जिलों में जिला अध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी नहीं होने का नुकसान इस बार कांग्रेस को गैर राजनीतिक परिस्थितियों में भी उठाना पड़ा है.
राजस्थान में कांग्रेस संगठन बीते 10 महीने से बिना जिला अध्यक्षों और उनकी कार्यकारिणी के चल रहा है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस महामारी के दौर में जिलों में कांग्रेस संगठन ने कितना काम किया होगा. इसे देखते हुए अब प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा राजस्थान के कांग्रेस जिला अध्यक्षों के नामों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं, जल्द ही नामों के पैनल प्रदेश प्रभारी अजय माकन के जरिए दिल्ली आलाकमान को भेज दिए जाएंगे और आगे किसी परिस्थिति में कांग्रेस को संगठन नहीं होने का नुकसान नए उठाना पड़े, उसके लिए जल्द ही जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें. CM गहलोत ने जयपुर में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी पर जताई चिंता, कहा- बनाएं नई रणनीति
पंचायती राज और विधानसभा उपचुनाव के बाद राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के 39 जिला अध्यक्ष बनाए जाते हैं लेकिन अभी प्रदेश में 12 जिलों के पंचायती राज चुनाव बाकी हैं. ऐसे में इन 12 जिलों में निवर्तमान जिला अध्यक्षों से ही कांग्रेस पार्टी काम चल आएगी. वहीें अभी वल्लभनगर में विधानसभा उपचुनाव होने बाकी है. ऐसे में उदयपुर में भी जिला अध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा. इस तरीके से कुल मिलाकर 39 में से 26 जिला अध्यक्षों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. जिससे सरकार के काम का प्रदेश में प्रचार-प्रसार हो सके. वर्तमान महामारी जैसी परिस्थितियों से भी संगठन सरकार के साथ मिलकर बेहतरीन तालमेल से काम जिलों में भी कर सके.
जयपुर को मिल सकते हैं 2 जिला अध्यक्ष
राजस्थान में अभी कांग्रेस पार्टी के 39 जिला अध्यक्ष बनाए जाते हैं लेकिन अब इनकी संख्या में भी इजाफा हो सकता है. दरअसल, राजस्थान कांग्रेस कमेटी की ओर से जयपुर में 2 जिला अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव आईसीसी को भेजा है. अगर उसे मंजूरी मिल जाती है तो राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस के जयपुर शहर के दो जिलाध्यक्ष इस बार बनाए जाएंगे.