ETV Bharat / city

हेमाराम चौधरी के इस्तीफे पर गोविंद डोटासरा का ट्वीट, कहा- यह हमारा पारिवारिक मामला जल्द सुलझा लेगें

कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर कहा कि यह उनकी इस्तीफे के बाद हेमाराम चौधरी से बात हुई है और यह पारिवारिक मामला है. जिसे जल्द सुलझा लिया जाएगा.

govind singh dotasara, hemaram chaudhary resign
हेमाराम चौधरी के इस्तीफे पर गोविंद डोटासरा का ट्वीट
author img

By

Published : May 18, 2021, 7:45 PM IST

जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुड़ामालानी से विधायक हेमाराम चौधरी ने मंगलवार को अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. विधानसभा ने इस्तीफा मिलने की पुष्टि कर दी है. लेकिन जबसे यह खबर सामने आई है राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर जारी है. क्योंकि हेमाराम चौधरी सचिन पायलट के खासमखास हैं और ऐसे में अचानक उनके इस्तीफा देने से सियासी हलचल बढ़ गई है.

  • हेमाराम जी हमारी पार्टी के वरिष्ठ और सम्मानीय नेता हैं। उनके विधायक पद से इस्तीफ़े की जानकारी के बाद मेरी उनसे बात हुई है। यह पारिवारिक मामला है, जल्द ही मिल बैठकर सुलझा लिया जाएगा।@Hemaram_INC

    — Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) May 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: पायलट गुट के विधायक हेमाराम चौधरी ने विधानसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा, सरकार से चल रहे थे नाराज

प्रदेश के राजनेताओं की लगातार इस पर प्रतिक्रिया आ रही है. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया. ट्वीट में लिखा कि हेमाराम जी हमारी पार्टी के वरिष्ठ और सम्माननीय नेता हैं. उनके विधायक पद के इस्तीफे की जानकारी के बाद मेरी उनसे बात हुई. यह पारिवारिक मामला है. जल्द ही मिल बैठकर सुलझा लिया जाएगा.

हेमाराम को मनाने का टास्क डोटासरा के पास

हेमाराम चौधरी की नाराजगी से हर कोई वाकिफ है. उन्होंने कई बार अपनी शिकायत विधानसभा में और मीडिया में रखी है कि उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है. उनकी लगातार उपेक्षा की जा रही है. इसी को आधार बनाते हुए उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है. हेमाराम चौधरी किसान वर्ग के साथ-साथ राजस्थान के बड़े जाट नेता भी हैं. ऐसे में उनके इस्तीफे का गलत मैसेज ना जाये उसके डैमेज कंट्रोल के लिए डोटासरा हेमाराम को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. ताकि इस मजबूत वोट बैंक का नुकसान पार्टी को नहीं उठाना पड़े.

जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुड़ामालानी से विधायक हेमाराम चौधरी ने मंगलवार को अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. विधानसभा ने इस्तीफा मिलने की पुष्टि कर दी है. लेकिन जबसे यह खबर सामने आई है राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर जारी है. क्योंकि हेमाराम चौधरी सचिन पायलट के खासमखास हैं और ऐसे में अचानक उनके इस्तीफा देने से सियासी हलचल बढ़ गई है.

  • हेमाराम जी हमारी पार्टी के वरिष्ठ और सम्मानीय नेता हैं। उनके विधायक पद से इस्तीफ़े की जानकारी के बाद मेरी उनसे बात हुई है। यह पारिवारिक मामला है, जल्द ही मिल बैठकर सुलझा लिया जाएगा।@Hemaram_INC

    — Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) May 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: पायलट गुट के विधायक हेमाराम चौधरी ने विधानसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा, सरकार से चल रहे थे नाराज

प्रदेश के राजनेताओं की लगातार इस पर प्रतिक्रिया आ रही है. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया. ट्वीट में लिखा कि हेमाराम जी हमारी पार्टी के वरिष्ठ और सम्माननीय नेता हैं. उनके विधायक पद के इस्तीफे की जानकारी के बाद मेरी उनसे बात हुई. यह पारिवारिक मामला है. जल्द ही मिल बैठकर सुलझा लिया जाएगा.

हेमाराम को मनाने का टास्क डोटासरा के पास

हेमाराम चौधरी की नाराजगी से हर कोई वाकिफ है. उन्होंने कई बार अपनी शिकायत विधानसभा में और मीडिया में रखी है कि उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है. उनकी लगातार उपेक्षा की जा रही है. इसी को आधार बनाते हुए उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है. हेमाराम चौधरी किसान वर्ग के साथ-साथ राजस्थान के बड़े जाट नेता भी हैं. ऐसे में उनके इस्तीफे का गलत मैसेज ना जाये उसके डैमेज कंट्रोल के लिए डोटासरा हेमाराम को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. ताकि इस मजबूत वोट बैंक का नुकसान पार्टी को नहीं उठाना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.