जयपुर. राज्यसभा में मंगलवार को गुलाम नबी आजाद का अंतिम दिन था. राज्यसभा में गुलाब नबी आजाद के फेयरवेल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए, लेकिन कांग्रेस पार्टी को पीएम मोदी का भावुक होना रास नहीं आया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसे नौटंकी करार दिया.
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि देश में अगर सबसे ज्यादा नौटंकी करने में कोई माहिर है तो वह भाजपा के नेता हैं. उन्होंने कहा कि उनमें भी अगर नंबर वन कोई होगा तो वह हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रांडिंग में माहिर हैं. वह चाहते हैं कि कांग्रेस में बिखराव हो, लेकिन कांग्रेस एक है.
पढ़ें- बजट सत्र के आठवें दिन अविस्मरणीय लम्हों की साक्षी बनी राज्य सभा, कार्यवाही कल तक स्थगित
'पीएम की कथनी और करनी में फर्क है'
डोटासरा ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री को भावुक होना था तो वह किसानों को लेकर होते. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथनी और करनी में फर्क है. अगर देश में सर्वश्रेष्ठ आडंबर करने का किताब मोदी को दिया जाए तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी.
चार सांसदों की विदाई पर पीएम मोदी ने दिया वक्तव्य
राज्यसभा से आज जम्मू-कश्मीर से मीर मोहम्मद फैयाज, शमशेर सिंह मन्हास, गुलाम नबी आजाद और नाजीर अहमद रिटायर हो गए. इन चार सांसदों की विदाई पर पीएम मोदी ने भी वक्तव्य दिया. पीएम मोदी इस मौके पर काफी भावुक भी हो गए. पीएम मोदी ने कहा कि गुलाम नबी आजाद दल के साथ सदन और देश की चिंता करने वाले शख्स हैं. उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद के बाद जो लोग उनके पद पर आएंगे उनका स्थान भर पाना मुश्किल होगा. पीएम मोदी सांसदों के योगदान का जिक्र करते हुए भावुक भी हो गए.
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी का गला रुंध गया. कश्मीर में गुजरात के लोगों पर हमला हुआ तो सबसे पहले गुलाम नबी का फोन आया. उन्होंने बताया कि वे एक परिवार के सदस्य की तरह लोगों का ख्याल रखते हैं. उनके साथ अच्छे अनुभव रहे.