जयपुर. देश में इन दिनों कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच एक और बहस छिड़ी हुई है. वह बहस शुरू हुई है बाबा रामदेव के उन सवालों पर जो एलोपैथी को लेकर उठाए गए हैं. लेकिन राजस्थान कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस को बाबा रामदेव के सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगियों द्वारा जनता का ध्यान भटकाने के लिए की गई साजिश का नतीजा नजर आ रहे हैं.
पढ़ें: 7 साल पूरे होने पर देशवासियों से माफी मांगे मोदी सरकार: सचिन पायलट
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री कोरोना मैनेजमेंट करने में नाकामयाब रहे. चारों तरफ से घिर गए, लोग त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं. ऐसे में अपनी लोकप्रियता को बरकरार रखने के लिए और ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगी और बाबा रामदेव को आगे करके एक निरर्थक बहस को जन्म दिया, जिसका आज की तारीख में कोई औचित्य नहीं है.
डोटासरा ने कहा कि सारी एलोपैथी, आयुर्वेद, योग देश में हमेशा से हैं यह किसी एक व्यक्ति का पेटेंट नहीं है. यह जानबूझकर साजिश के तौर पर जो जनता मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोशित थी उस जनता का ध्यान भटकाने के लिए बाबा रामदेव को इस मामले में उठाया गया कदम है. बाबा रामदेव के वैक्सीन नहीं लगवाने के बयान को लेकर भी डोटासरा ने कटाक्ष किया. उन्होने कहा कि अगर उन्होंने वैक्सीन लगवा भी ली होगी तो किसी को क्या पता.