जयपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन और महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव, सचिन पायलट की किसान महापंचायत और बेरोजगारों के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी.
पढ़ें- केवल पत्थर लगाने से नहीं होती वाहवाही, जनता सब जानती है : राजेंद्र राठौड़
दरअसल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुक्रवार को प्रसिद्ध गांधीवादी नेता गोकुलभाई भट्ट की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. पुष्पांजलि के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गूंगी बहरी हो गई है. मोदी सरकार को ना तो किसानों की पीड़ा दिखाई देती है और ना ही महंगाई में आम आवाम का दर्द.
ना जाने मोदी सरकार किस घमंड में चूर है
डोटासरा ने कहा कि किसान सब जगह आंदोलन कर रहे हैं. हम सब किसान के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का पेट पालने वाला अन्नदाता है, फिर भी ना जाने मोदी सरकार किस घमंड में चूर है. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों के साथ प्रदेश कांग्रेस पहले ही खड़ी है.
कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आंदोलन को भाजपा के लोग भी समर्थन देते हैं तो कांग्रेस उनको भी साथ लेगी. यही कारण है कि किसानों के समर्थन और महंगाई के विरोध में कांग्रेस रैली निकाल रही है. प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट की किसान महापंचायत से दूरी पर भी डोटासरा ने कहा कि किसानों के समर्थन में हर कोई अपना काम कर रहा है और किसानों के साथ हम सब खड़े हैं.