ETV Bharat / city

Dotasra on Maharana Pratap : महाराणा प्रताप महान थे और रहेंगे, लेकिन भाजपा कर रही शर्मनाक काम... - ETV Bharat Rajasthan News

डोटासरा के बयान पर राजस्थान में लगातार घमासान जारी है. इस मुद्दे पर शुक्रवार को भी बयानबाजी और वार-पलटवार का सिलसिला जारी रहा. पीसीसी चीफ ने अब (Dotasra on Maharana Pratap) महाराणा प्रताप को महान बताया है. उन्होंने पूनिया के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप महान थे और महान रहेंगे, लेकिन मेवाड़ की सत्ता के लिए हल्दीघाटी युद्ध में अकबर के खिलाफ महाराणा प्रताप के स्वाभिमान की लड़ाई को हिंदू-मुस्लिम युद्ध बताकर भाजपा शर्मनाक काम कर रही है.

PCC Chief Dotasra
गोविंद सिंह डोटासरा
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 6:59 PM IST

जयपुर. महाराणा प्रताप और अकबर के युद्ध को सत्ता के लिए संघर्ष बताकर (Dotasra Controversial Statement on Maharana Pratap) विवादों में फंसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया के ट्वीट को री-ट्वीट कर महाराणा प्रताप को महान बताते हुए कहा कि महाराणा प्रताप की महानता पर किसी को रत्ती भर शक नहीं है. महाराणा प्रताप महान थे और महान रहेंगे, लेकिन मेवाड़ की सत्ता के लिए हुए हल्दीघाटी युद्ध में अकबर के खिलाफ महाराणा प्रताप की स्वाभिमान की लड़ाई को भाजपा ने किताबों में हिंदू-मुस्लिम का युद्ध बताकर बच्चों में जहर बांटने का काम किया है, वह शर्मनाक है.

हालांकि, ट्वीट में भी गोविंद डोटासरा ने हल्दीघाटी युद्ध को मेवाड़ की सत्ता के लिए हुए हल्दीघाटी युद्ध का नाम दिया है. इसके आगे उन्होंने इस युद्ध को महाराणा प्रताप की स्वाभिमान की लड़ाई कहते हुए भाजपा पर (Dotasra Alleged BJP on Maharana Pratap Controversy) किताबों में हिंदू-मुस्लिम का युद्ध बता कर बच्चों में जहर बांटने का काम करने का आरोप लगाया.

पढ़ें : Dotasra Controversial Statement : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने महाराणा प्रताप और अकबर की लड़ाई को बताया सत्ता का संघर्ष, भाजपा नेताओं का पलटवार

आपको बता दें कि सतीश पूनिया कि जिस ट्वीट पर डोटासरा ने अपना जवाब लिखा है, उसमें सतीश पूनिया ने गोविंद डोटासरा का नाम लिखते हुए लिखा है कि महाराणा प्रताप का अकबर के साथ युद्ध सत्ता संघर्ष नहीं, राष्ट्रवाद की लड़ाई थी. आप पहले भी इस मामले में विवादित बयान दे चुके हैं, आखिर मुस्लिम वोटों को खोने का इतना डर क्यों है आपकी कांग्रेस पार्टी में. उधर डोटासरा के सचिव जसवंत गुर्जर ने लिखा, भाजपा की सांसद दीया कुमारी के पूर्वज अकबर के सेनापति मान सिंह राष्ट्रवादी थे या नहीं.

PCC Chief Dotasra Retweet
गोविंद डोटासरा का री-ट्वीट...

प्रदेश की राजनीति में शुक्रवार को महाराणा प्रताप और अकबर को लेकर लगातार बयानबाजी चलती रही. इसी बयानबाजी के बीच प्रदेश कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर ने भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के ट्वीट पर री-ट्वीट करते हुए इस मामले में (Jaswant Gurjar on BJP MP Diya Kumari) भाजपा सांसद दीया कुमारी को भी शामिल कर लिया.

पढ़ें : Rajasthani As Rajbhasha: राजस्थानी भाषा के लिए दशकों से जद्दोजहद के बीच वसुंधरा के पत्र ने छेड़ी बहस...उठी राजभाषा बनाने की मांग

वसुंधरा राजे के ट्वीट पर जसवंत गुर्जर ने लिखा कि आपने जो लिखा है, इसके साथ ही यह भी स्पष्ट करें कि भाजपा की सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी के पूर्वज जयपुर के महाराज मान सिंह राष्ट्रवादी थे या नहीं ? वह अकबर के सेनापति थे, उन्होंने महाराणा प्रताप के खिलाफ (Maharana Pratap and Akbar Battle of Haldighati) युद्ध लड़ा था, यह भी इतिहास बताता है.

Jaswant Gurjar Retweet
जसवंत गुर्जर का री-ट्वीट...

जयपुर. महाराणा प्रताप और अकबर के युद्ध को सत्ता के लिए संघर्ष बताकर (Dotasra Controversial Statement on Maharana Pratap) विवादों में फंसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया के ट्वीट को री-ट्वीट कर महाराणा प्रताप को महान बताते हुए कहा कि महाराणा प्रताप की महानता पर किसी को रत्ती भर शक नहीं है. महाराणा प्रताप महान थे और महान रहेंगे, लेकिन मेवाड़ की सत्ता के लिए हुए हल्दीघाटी युद्ध में अकबर के खिलाफ महाराणा प्रताप की स्वाभिमान की लड़ाई को भाजपा ने किताबों में हिंदू-मुस्लिम का युद्ध बताकर बच्चों में जहर बांटने का काम किया है, वह शर्मनाक है.

हालांकि, ट्वीट में भी गोविंद डोटासरा ने हल्दीघाटी युद्ध को मेवाड़ की सत्ता के लिए हुए हल्दीघाटी युद्ध का नाम दिया है. इसके आगे उन्होंने इस युद्ध को महाराणा प्रताप की स्वाभिमान की लड़ाई कहते हुए भाजपा पर (Dotasra Alleged BJP on Maharana Pratap Controversy) किताबों में हिंदू-मुस्लिम का युद्ध बता कर बच्चों में जहर बांटने का काम करने का आरोप लगाया.

पढ़ें : Dotasra Controversial Statement : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने महाराणा प्रताप और अकबर की लड़ाई को बताया सत्ता का संघर्ष, भाजपा नेताओं का पलटवार

आपको बता दें कि सतीश पूनिया कि जिस ट्वीट पर डोटासरा ने अपना जवाब लिखा है, उसमें सतीश पूनिया ने गोविंद डोटासरा का नाम लिखते हुए लिखा है कि महाराणा प्रताप का अकबर के साथ युद्ध सत्ता संघर्ष नहीं, राष्ट्रवाद की लड़ाई थी. आप पहले भी इस मामले में विवादित बयान दे चुके हैं, आखिर मुस्लिम वोटों को खोने का इतना डर क्यों है आपकी कांग्रेस पार्टी में. उधर डोटासरा के सचिव जसवंत गुर्जर ने लिखा, भाजपा की सांसद दीया कुमारी के पूर्वज अकबर के सेनापति मान सिंह राष्ट्रवादी थे या नहीं.

PCC Chief Dotasra Retweet
गोविंद डोटासरा का री-ट्वीट...

प्रदेश की राजनीति में शुक्रवार को महाराणा प्रताप और अकबर को लेकर लगातार बयानबाजी चलती रही. इसी बयानबाजी के बीच प्रदेश कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर ने भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के ट्वीट पर री-ट्वीट करते हुए इस मामले में (Jaswant Gurjar on BJP MP Diya Kumari) भाजपा सांसद दीया कुमारी को भी शामिल कर लिया.

पढ़ें : Rajasthani As Rajbhasha: राजस्थानी भाषा के लिए दशकों से जद्दोजहद के बीच वसुंधरा के पत्र ने छेड़ी बहस...उठी राजभाषा बनाने की मांग

वसुंधरा राजे के ट्वीट पर जसवंत गुर्जर ने लिखा कि आपने जो लिखा है, इसके साथ ही यह भी स्पष्ट करें कि भाजपा की सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी के पूर्वज जयपुर के महाराज मान सिंह राष्ट्रवादी थे या नहीं ? वह अकबर के सेनापति थे, उन्होंने महाराणा प्रताप के खिलाफ (Maharana Pratap and Akbar Battle of Haldighati) युद्ध लड़ा था, यह भी इतिहास बताता है.

Jaswant Gurjar Retweet
जसवंत गुर्जर का री-ट्वीट...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.