ETV Bharat / city

भारतीय संस्कृति के गौरव का प्रतीक है राम मंदिर : गोविंद देव गिरी महाराज - गोविंद देव गिरी महाराज

राम जन्मभूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज शनिवार को जयपुर पहुंचे. मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा, कि विश्व में राम मंदिर हिंदू नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति के गौरव का प्रतीक होगा.

राम मंदिर, राम जन्मभूमि ट्रस्ट कोषाध्यक्ष, Ram Janmabhoomi Trust Treasurer, ram temple
गौरव का प्रतीक राम मंदिर
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 11:38 PM IST

जयपुर. राम जन्मभूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज शनिवार को जयपुर पहुंचे. जयपुर में विश्व हिंदू परिषद की ओर से राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद गिरी महाराज का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया.

'गौरव का प्रतीक है राम मंदिर'

राम जन्म भूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, कि विश्व में राम मंदिर हिंदू नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति के गौरव का प्रतीक होगा. सर्वोच्च न्यायालय ने किसी धर्म की आस्था के आधार पर नहीं बल्कि सदियों के भारतीय इतिहास और साक्ष्यों के परिशीलन के आधार पर राम मंदिर के निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया है.

पढ़ेंः पढ़ेंः रणथंभौर में 26 बाघ गायब होने पर दीया कुमारी ने प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर पर उठाए सवाल, केंद्र से की टीम भेजने की अपील

गोविंद देव गिरी महाराज ने बताया, कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक राम मंदिर आंदोलन की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील के परासरण के आवास पर रखी गई. जहां उनके नाम की घोषणा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष के बतौर हुई की गई. बैठक में यह भी फैसला लिया गया है, कि राममंदिर निर्माण के लिए दान प्राप्त करने के लिए एक बैंक खाता अयोध्या की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में खुलवाया जाएगा. फिलहाल मंदिर निर्माण कब से शुरू होगा, इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. अगली बैठक अयोध्या में होगी. जिसमें मंदिर निर्माण की तारीख का ऐलान किया जा सकता है.

पढ़ेंः जयपुर: युवा उद्यमिता अवार्ड, 20 राज्यों के कुल 23 उद्यमियों को अवार्ड से नवाजा गया

उन्होंने बताया, कि कई पीढ़ियों के संघर्ष और समर्पण के बाद भव्य राम मंदिर के लिए अपना जीवन अर्पित किया उन सभी की प्रभु राम के प्रति श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है. गोरखपीठ के महंत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को ट्रस्ट में नही लेने के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने बताया, कि उन्हीं की देखरेख और निर्देशन में सभी कार्य संपन्न होने हैं.

गोविंद गिरी महाराज ने राम मंदिर निर्माण पर पूछे गए सवालों पर कहा, कि मंदिर निर्माण की रूपरेखा का मानचित्र 20 साल पहले ही तैयार हो चुका है. हालांकि इसकी भव्यता और विस्तार को बढ़ाने के लिए इसमें बदलाव किए जा सकते हैं. बाकी मंदिर का निर्माण मूल स्वरूप के मुताबिक ही होगा.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरीः 'जैसल मेरा' से भीषण गर्मी में भी सैलानियों को लुभाएगा जैसलमेर, दूर होगा 'सन्नाटा'

उन्होंने कहा, कि तीन से साढे़ तीन साल में मंदिर का निर्माण होने की उम्मीद है. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रमुख अभिषेक सिंह ने बताया, कि अभिनंदन समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख सवान्तरंजन, विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दामोदरदास मोदी, क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय, प्रांत संगठन मंत्री राजाराम, भाजपा के पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, पूर्व एमएलए मोहनलाल गुप्ता, सुरेंद्र पारीक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

जयपुर. राम जन्मभूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज शनिवार को जयपुर पहुंचे. जयपुर में विश्व हिंदू परिषद की ओर से राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद गिरी महाराज का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया.

'गौरव का प्रतीक है राम मंदिर'

राम जन्म भूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, कि विश्व में राम मंदिर हिंदू नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति के गौरव का प्रतीक होगा. सर्वोच्च न्यायालय ने किसी धर्म की आस्था के आधार पर नहीं बल्कि सदियों के भारतीय इतिहास और साक्ष्यों के परिशीलन के आधार पर राम मंदिर के निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया है.

पढ़ेंः पढ़ेंः रणथंभौर में 26 बाघ गायब होने पर दीया कुमारी ने प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर पर उठाए सवाल, केंद्र से की टीम भेजने की अपील

गोविंद देव गिरी महाराज ने बताया, कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक राम मंदिर आंदोलन की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील के परासरण के आवास पर रखी गई. जहां उनके नाम की घोषणा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष के बतौर हुई की गई. बैठक में यह भी फैसला लिया गया है, कि राममंदिर निर्माण के लिए दान प्राप्त करने के लिए एक बैंक खाता अयोध्या की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में खुलवाया जाएगा. फिलहाल मंदिर निर्माण कब से शुरू होगा, इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. अगली बैठक अयोध्या में होगी. जिसमें मंदिर निर्माण की तारीख का ऐलान किया जा सकता है.

पढ़ेंः जयपुर: युवा उद्यमिता अवार्ड, 20 राज्यों के कुल 23 उद्यमियों को अवार्ड से नवाजा गया

उन्होंने बताया, कि कई पीढ़ियों के संघर्ष और समर्पण के बाद भव्य राम मंदिर के लिए अपना जीवन अर्पित किया उन सभी की प्रभु राम के प्रति श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है. गोरखपीठ के महंत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को ट्रस्ट में नही लेने के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने बताया, कि उन्हीं की देखरेख और निर्देशन में सभी कार्य संपन्न होने हैं.

गोविंद गिरी महाराज ने राम मंदिर निर्माण पर पूछे गए सवालों पर कहा, कि मंदिर निर्माण की रूपरेखा का मानचित्र 20 साल पहले ही तैयार हो चुका है. हालांकि इसकी भव्यता और विस्तार को बढ़ाने के लिए इसमें बदलाव किए जा सकते हैं. बाकी मंदिर का निर्माण मूल स्वरूप के मुताबिक ही होगा.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरीः 'जैसल मेरा' से भीषण गर्मी में भी सैलानियों को लुभाएगा जैसलमेर, दूर होगा 'सन्नाटा'

उन्होंने कहा, कि तीन से साढे़ तीन साल में मंदिर का निर्माण होने की उम्मीद है. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रमुख अभिषेक सिंह ने बताया, कि अभिनंदन समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख सवान्तरंजन, विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दामोदरदास मोदी, क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय, प्रांत संगठन मंत्री राजाराम, भाजपा के पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, पूर्व एमएलए मोहनलाल गुप्ता, सुरेंद्र पारीक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.