जयपुर. पूरे देश भर में होली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी जयपुर में सोमवार को जगह-जगह पर होलिका दहन किया गया. तो वहीं राजभवन में भी होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया. राजभवन में आयोजित होलिका दहन कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भाग लिया.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की. होलिका दहन कार्यक्रम में राज्यपाल के साथ राजभवन के अधिकारी और कर्मचारी भी रहे. इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेशवासियों को होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सभी आपसी भाईचारे और सद्भावना के साथ होली का त्योहार मनाएं. मिश्र ने कहा कि होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.
पढ़ें- उदयविलास पैलेस में होलिका दहन का आयोजन, शामिल हुए राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह
राजधानी जयपुर में जगह-जगह पर शुभ मुहूर्त के अनुसार होलिका दहन किया गया. होलिका दहन से पहले विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई और महिलाओं ने होली के गीत गए. घर में सुख समृद्धि की कामना के लिए होली की पूजा की गई. इसके बाद होलिका दहन किया गया.
वहीं, होली के आंच पर शहरवासियों ने गेहूं की बालियां सेंकी. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है. इसके अलावा होलिका दहन बच्चों के लिए लाभदायक माना जाता है क्योंकि होलिका दहन के समय अग्नि में कपूर, लौंग और गोबर की मात्रा अधिक होने के कारण आसपास की वायु शुद्ध हो जाती है, तो स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभदायक होता है.
बता दें कि मंगलवार को प्रदेश भर में रंगों का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. राजधानी जयपुर में छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी होली के रंगों से सराबोर नजर आएंगे.