जयपुर. 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गुलाबीनगरी को भव्य रोशनी से सजाया गया. सरकारी इमारतों से लेकर पर्यटन स्थल तिरंगे की रोशनी से नहाया हुआ नजर आया. इस रोशनी का दीदार करने के लिए प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र रात में जयपुर की सड़कों पर निकले और अवलोकन किया.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा, एमआई रोड, स्टेच्यू सर्किल, रामबाग, सचिवालय, जयपुर विकास प्राधिकरण, रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल सहित अन्य शहर के प्रमुख स्थलों में गणतंत्र दिवस पर हुई रोशनी का अवलोकन कर उसकी सराहना की. साथ ही उन्होंने गणतंत्र का उजास पर्व बताते हुए इसकी सभी को बधाई दी.
पढ़ें- गणतंत्र दिवस 2021: SMS स्टेडियम में आयोजित हुआ रंगारंग कार्यक्रम, राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण
बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्यपाल कलराज मिश्र इस कार्यक्रम में पहुंचे और ध्वजारोहण किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे.
ध्वजारोहण के बाद कलराज मिश्र ने परेड की सलामी ली और इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा पुलिस की ओर से मोटरसाइकिल शो और घुड़सवारी के करतब भी आकर्षण का केंद्र रहा.
कार्यक्रम के दौरान पुलिस और सेना का बैंड वादन भी आयोजित किया गया. इस दौरान मुख्य सचिव निरंजन आर्य, डीजीपी मोहनलाल लाठर, कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव समस्त अन्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे.