ETV Bharat / city

जेकेके में राज्यपाल कलराज मिश्र ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' प्रदर्शनी का किया उद्घाटन - Rajasthan News

आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत जयपुर में आजादी के आंदोलन से जुड़े 75 ऐतिहासिक स्थलों की विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया.

Kalraj Mishra, आजादी का अमृत महोत्सव
अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का कलराज मिश्र ने किया उद्घाटन
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 4:18 PM IST

जयपुर. भारत सरकार अगले वर्ष स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' आयोजित कर रही है. साल 2022 के स्वतंत्रता दिवस से 75 सप्ताह पहले इन कार्यक्रमों का आरंभ शुक्रवार से हो चुका है. इन्ही कार्यक्रमों के अंतर्गत देश की आजादी के आंदोलन से जुड़े 75 ऐतिहासिक स्थलों पर विशेष प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत जयपुर के जेकेके जवाहर में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया.

अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का कलराज मिश्र ने किया उद्घाटन

राज्यपाल कलराज मिश्र ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस प्रदर्शनी में आजादी के महानायक शीर्षक से एक विशेष पैनोरमा बनाया गया है, जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस और सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान व उनके जीवन की प्रमुख घटनाओं को प्रदर्शित किया गया है.

इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि 75 ऐतिहासिक स्थलों में जयपुर के जेकेके को भी शामिल किया गया. उसी के तहत यहां चित्र प्रदर्शनी के साथ इसका शुभारंभ हुआ. इसमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम जब से प्रारंभ हुआ, तब से लेकर भारतीय स्वतंत्रता प्राप्ति तक जो इतिहास है, उसका समुचित तौर पर विवरण दिया हुआ है. इस ढंग से प्रतिष्ठित किया गया है, जिससे स्वभाविक रूप से चित्र को देखने के पश्चात ही लोग स्वयं प्रेरित हो सकेंगे.

यह भी पढ़ें. CM गहलोत ने प्रतीकात्मक दांडी मार्च को दिखाई हरी झंडी, सुनिये क्या कहा

इस प्रदर्शनी में ऑडियो विजुअल माध्यम से टेलीविजन स्क्रीन पर भारत के स्वंतत्रता संग्राम से जुड़ी प्रमुख घटनाओं और राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानियों पर बनी लघु फिल्में दिखाई जाएंगी. प्रदर्शनी के तहत रोजाना भारतीय स्वाधीनता संग्राम पर आधारित क्विज प्रतियोगिता और एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिनके विजेताओं को प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो की ओर से पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा.

जयपुर. भारत सरकार अगले वर्ष स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' आयोजित कर रही है. साल 2022 के स्वतंत्रता दिवस से 75 सप्ताह पहले इन कार्यक्रमों का आरंभ शुक्रवार से हो चुका है. इन्ही कार्यक्रमों के अंतर्गत देश की आजादी के आंदोलन से जुड़े 75 ऐतिहासिक स्थलों पर विशेष प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत जयपुर के जेकेके जवाहर में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया.

अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का कलराज मिश्र ने किया उद्घाटन

राज्यपाल कलराज मिश्र ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस प्रदर्शनी में आजादी के महानायक शीर्षक से एक विशेष पैनोरमा बनाया गया है, जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस और सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान व उनके जीवन की प्रमुख घटनाओं को प्रदर्शित किया गया है.

इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि 75 ऐतिहासिक स्थलों में जयपुर के जेकेके को भी शामिल किया गया. उसी के तहत यहां चित्र प्रदर्शनी के साथ इसका शुभारंभ हुआ. इसमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम जब से प्रारंभ हुआ, तब से लेकर भारतीय स्वतंत्रता प्राप्ति तक जो इतिहास है, उसका समुचित तौर पर विवरण दिया हुआ है. इस ढंग से प्रतिष्ठित किया गया है, जिससे स्वभाविक रूप से चित्र को देखने के पश्चात ही लोग स्वयं प्रेरित हो सकेंगे.

यह भी पढ़ें. CM गहलोत ने प्रतीकात्मक दांडी मार्च को दिखाई हरी झंडी, सुनिये क्या कहा

इस प्रदर्शनी में ऑडियो विजुअल माध्यम से टेलीविजन स्क्रीन पर भारत के स्वंतत्रता संग्राम से जुड़ी प्रमुख घटनाओं और राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानियों पर बनी लघु फिल्में दिखाई जाएंगी. प्रदर्शनी के तहत रोजाना भारतीय स्वाधीनता संग्राम पर आधारित क्विज प्रतियोगिता और एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिनके विजेताओं को प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो की ओर से पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.