जयपुर. दिव्यांगता अभिशाप नहीं है. दिव्यांगों को यदि अवसर मिले तो वे भी सामान्य से अधिक क्षमता से कार्य कर सकते हैं और आकाश जैसी ऊंचाइयां हासिल कर सकते हैं. यह बात राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra news on handicapped) ने शुक्रवार को राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही.
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर राज्यपाल ने दिव्यांगों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि लुई ब्रेल, हेलन केलर, वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग आदि बहुत से ऐसे उदाहरण हैं जिन्होंने शारीरिक या मानसिक व्याधियों की परवाह नहीं करते हुए समाज के लिए अविस्मरणीय योगदान दिया.
पढ़ें-राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बोले, दोबारा बन सकता है कृषि कानून
राज्यपाल ने राजभवन में मनोचिकित्सक डॉ. शिव गौतम के नेतृत्व में आए मनोचिकित्सकों एवं मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. राज्यपाल ने इस दौरान अधिगम अक्षमता पीड़ित बच्चों की समस्याओं एवं उनके समाधान पर डॉ. मनीषा गौड़ की ओर से तैयार शॉर्ट फिल्म ‘बी फॉर डॉल’ का अवलोकन किया तथा पोस्टर का लोकार्पण किया. राज्यपाल ने डिस्लेक्सिया, डिस्ग्राफिया और डिस्कैलकुलिया जैसी अधिगम अक्षमताओं से पीड़ित बच्चों की समस्याओं को संवेदनशील तरीके से दर्शाने के लिए फिल्म की सराहना की. उन्होंने कहा कि इन बच्चों की समस्याओं पर सही तरीके से ध्यान दिया जाए तो ये भी अपनी प्रतिभा के दम पर उल्लेखनीय स्थान बना सकते हैं.