ETV Bharat / city

कोरोना के बढ़ते केस पर राज्यपाल ने जताई चिंता, चिकित्सा मंत्री को दिए आवश्यक निर्देश - Corona case in Rajasthan

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने चिंता जताई है. राज्यपाल ने कोरोना के रोकथाम के लिए जयपुर कलेक्टर और चिकित्सा मंत्री को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Corona case in Rajasthan,  Governor Kalraj Mishra News
राज्यपाल कलराज मिश्र
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 3:33 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों और मौतों पर गहरी चिंता जताई है. इस संबंध में राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा कर चिंता व्यक्त की. साथ ही इसके रोकथाम के लिए जयपुर कलेक्टर और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बुधवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण और बीमारी के रोकथाम के प्रयासों के बारे में जानकारी ली. राज्यपाल ने कहा कि मंगलवार को प्रदेश में 1347 मरीज और कोरोना से 11 लोगों की मौत होना चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए नए सिरे से रणनीति बनाने पर जोर दिया जाए.

पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 699 नए केस, कुल आंकड़ा 64676...अबतक 908 की मौत

वहीं, बुधवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह से भी फोन पर वार्ता कर जयपुर में पहली बार कोरोना के 247 केस मिलने पर चिंता व्यक्त की. राज्यपाल मिश्र ने जिला कलेक्टर को जिले में कोरोना के रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करने के निर्देश दिए.

राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा...

राजस्थान में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में कोरोना ने मंगलवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. मंगलवार को प्रदेश में 1347 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले थे. वहीं, 11 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई. मंगलवार को सबसे अधिक 247 पॉजिटिव केस जयपुर में सामने आए थे.

वहीं, बुधवार की रिपोर्ट में 699 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना का कुल आंकड़ा 64,676 पर पहुंच गया है. बुधवार को कोरोना से अबतक 10 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 908 पर पहुंच गया है.

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों और मौतों पर गहरी चिंता जताई है. इस संबंध में राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा कर चिंता व्यक्त की. साथ ही इसके रोकथाम के लिए जयपुर कलेक्टर और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बुधवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण और बीमारी के रोकथाम के प्रयासों के बारे में जानकारी ली. राज्यपाल ने कहा कि मंगलवार को प्रदेश में 1347 मरीज और कोरोना से 11 लोगों की मौत होना चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए नए सिरे से रणनीति बनाने पर जोर दिया जाए.

पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 699 नए केस, कुल आंकड़ा 64676...अबतक 908 की मौत

वहीं, बुधवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह से भी फोन पर वार्ता कर जयपुर में पहली बार कोरोना के 247 केस मिलने पर चिंता व्यक्त की. राज्यपाल मिश्र ने जिला कलेक्टर को जिले में कोरोना के रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करने के निर्देश दिए.

राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा...

राजस्थान में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में कोरोना ने मंगलवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. मंगलवार को प्रदेश में 1347 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले थे. वहीं, 11 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई. मंगलवार को सबसे अधिक 247 पॉजिटिव केस जयपुर में सामने आए थे.

वहीं, बुधवार की रिपोर्ट में 699 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना का कुल आंकड़ा 64,676 पर पहुंच गया है. बुधवार को कोरोना से अबतक 10 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 908 पर पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.