जयपुर. प्रदेश भर में होली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया. रंगों के त्यौहार पर सभी होली के रंगों में सराबोर नजर आए. राजभवन में भी होली का त्यौहार मनाया गया. राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में होली के अवसर पर मिलने आए लोगों को गुलाल लगाया और सभी को होली की शुभकामनाएं दी. कई गणमान्य लोग होली के त्यौहार पर शुभकामनाएं देने के लिए राजभवन में पहुंचे. राज्यपाल कलराज मिश्र ने सभी को गुलाल का तिलक लगाकर होली का त्यौहार मनाया.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए आपस में प्रेम और भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की कामना की. राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे का त्योहार है. हम सभी को मिलकर आपसी सद्भावना के साथ त्यौहार को मनाना चाहिए. अपनी पुरानी कटुता भूलकर एक दूसरे से मिलकर त्यौहार को मनाएं. वहीं राजधानी जयपुर में भी होली का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
ये पढ़ेंः कोरोना की दहशत से मंत्रियों ने नहीं मनाई होली, महेश जोशी बोले- हम दे रहे बचाव का संदेश
शहर में लोग होली के रंगों में रंगे नजर आए तो वहीं युवाओं की टोलियां सड़कों पर एक दूसरे के गुलाल लगाती हुई नजर आईं. लोगों ने एक दूसरे पर जमकर रंग गुलाल फेंके और ढोल बजा के होली के गीत गाए. घर-घर जाकर लोगों को रंग लगाया. होली के दिन लोग अपनी पुरानी कटुता को भूलकर एक-दूसरे के गले मिले. पूरे दिन लोग उड़ती गुलाल के बीच होली के गीतों पर झूमते नजर आए. घर-घर में लोग गानों पर नाचते नजर आए और पूरे दिन भर होली के रंग उड़े.