जयपुर. मोहर्रम के मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शांति, एकता और खुशहाली की कामना की है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने मोहर्रम के मौके पर कहा है कि मोहर्रम इस्लामिक नए साल का आगाज है. इस्लाम के प्रवर्तक पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन के बलिदान को याद करके हमें त्याग, समर्पण और सत्य के मार्ग का अनुसरण करना चाहिए.
पढ़ें: राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया प्रवासियों से संवाद, बोले- राजस्थान के सर्वागीण विकास में बनें भागीदार
राज्यपाल मिश्र ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सभी को मिल-जुल कर प्रयास करने हैं. एकजुटता से किए गए प्रयास से ही कोरोना को मात दी जा सकेगी. इस मौके पर राज्यपाल ने प्रदेश और देश में आपसी प्रेम, भाईचारा, शांति, एकता और खुशहाली की कामना की.
पढ़ें: राजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1407 नए केस आए सामने...13 मरीजों की मौत
वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोहर्रम पर अपने संदेश में कहा है कि कर्बला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन की शहादत हमें सच्चाई की राह पर चलते हुए कोई भी कुर्बानी देने की प्रेरणा देती है. सीएम गहलोत ने कहा कि मोहर्रम के इस मुबारक महीने में हमें अपने देश के लिए किसी भी तरह की कुर्बानी देने, निडर होकर हक का साथ देने और गलत बात का विरोध करने का संकल्प लेना चाहिए.