ETV Bharat / city

राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - CM Ashok Gehlot News

राज्यपाल कलराज मिश्र, सीएम अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.

Independence day news,  Governor gave his best wishes
मुख्यमंत्री, राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष ने दी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 8:49 PM IST

जयपुर. कोरोना महामारी के बीच भारत कल यानी 15 अगस्त को 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. आजादी की वर्षगांठ के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यह दिन हमें देश की आजादी के लिए अपना तन-मन-धन न्यौछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, त्याग, समर्पण और उनकी शहादत की याद दिलाता है. हम सब उनके इस बलिदान के प्रति नतमस्तक हैं.

गहलोत ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश ने आगे बढ़ने के लिए लोकतांत्रिक मार्ग चुना. हमारे देश में लोकतंत्र लगातार सशक्त और समृद्ध हुआ. यह स्वस्थ प्रजातांत्रिक मूल्यों के पोषण की और हमारे महान नेताओं की सोच का परिणाम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी का सही अर्थ यही है कि हर व्यक्ति को उसके अधिकार प्राप्त हों और सभी के साथ न्याय हो.

पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस 2020: अजमेर के पटेल स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, जानें क्या होगा विशेष

सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा के प्रति वचनबद्ध हैं. प्रदेश में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन के जीवन में गुणात्मक सुधार लाया जा रहा है. गहलोत ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि हम सभी मिल-जुलकर रहें और अपने परिश्रम एवं प्रयासों से देश-प्रदेश को आगे बढ़ाने में भागीदारी निभाएं. यही हमारी अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

वहीं, राजयपाल कलराज मिश्र ने भी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. जोशी ने कहा कि यह दिवस हमारे लिए गौरव का दिन है. इस दिन को उल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाएं.

मुख्यमंत्री विभिन्न स्थानों पर करेंगे झंडारोहण

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और झण्डारोहण करेंगे. सीएम गहलोत प्रातः 7:00 बजे सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर और प्रातः 8:00 बजे बड़ी चौपड़ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. वे प्रातः 8:55 बजे अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.

मुख्यमंत्री प्रातः 9:00 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय स्वतत्रंता दिवस समारोह में शामिल होंगे. वहां वे झण्डारोहण के साथ ही परेड निरीक्षण, पुलिस एवं सेना के बैंडवादन और साहसिक गतिविधियों के प्रदर्शन और लोक-कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. गहलोत प्रातः 10:30 बजे शासन सचिवालय परिसर में आयोजित समारोह में भी झंडारोहण करेंगे.

जयपुर. कोरोना महामारी के बीच भारत कल यानी 15 अगस्त को 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. आजादी की वर्षगांठ के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यह दिन हमें देश की आजादी के लिए अपना तन-मन-धन न्यौछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, त्याग, समर्पण और उनकी शहादत की याद दिलाता है. हम सब उनके इस बलिदान के प्रति नतमस्तक हैं.

गहलोत ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश ने आगे बढ़ने के लिए लोकतांत्रिक मार्ग चुना. हमारे देश में लोकतंत्र लगातार सशक्त और समृद्ध हुआ. यह स्वस्थ प्रजातांत्रिक मूल्यों के पोषण की और हमारे महान नेताओं की सोच का परिणाम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी का सही अर्थ यही है कि हर व्यक्ति को उसके अधिकार प्राप्त हों और सभी के साथ न्याय हो.

पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस 2020: अजमेर के पटेल स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, जानें क्या होगा विशेष

सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा के प्रति वचनबद्ध हैं. प्रदेश में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन के जीवन में गुणात्मक सुधार लाया जा रहा है. गहलोत ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि हम सभी मिल-जुलकर रहें और अपने परिश्रम एवं प्रयासों से देश-प्रदेश को आगे बढ़ाने में भागीदारी निभाएं. यही हमारी अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

वहीं, राजयपाल कलराज मिश्र ने भी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. जोशी ने कहा कि यह दिवस हमारे लिए गौरव का दिन है. इस दिन को उल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाएं.

मुख्यमंत्री विभिन्न स्थानों पर करेंगे झंडारोहण

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और झण्डारोहण करेंगे. सीएम गहलोत प्रातः 7:00 बजे सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर और प्रातः 8:00 बजे बड़ी चौपड़ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. वे प्रातः 8:55 बजे अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.

मुख्यमंत्री प्रातः 9:00 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय स्वतत्रंता दिवस समारोह में शामिल होंगे. वहां वे झण्डारोहण के साथ ही परेड निरीक्षण, पुलिस एवं सेना के बैंडवादन और साहसिक गतिविधियों के प्रदर्शन और लोक-कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. गहलोत प्रातः 10:30 बजे शासन सचिवालय परिसर में आयोजित समारोह में भी झंडारोहण करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.