जयपुर. होम्योपैथी चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हुए चिकित्सकों का कहना है कि सरकार कोरोना से जुड़ी इस संकट की घड़ी में होम्योपैथिक चिकित्सकों की सेवाएं भी ले, ताकि होम्योपैथी से जुड़े चिकित्सक भी अपनी भागीदारी निभा सकें.
होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अशोक सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार ने होम्योपैथी की आर्सेनिक एलबुमन 200 ch दवा पिलाने को लेकर एडवाइजरी भी जारी की थी. बताया गया था कि यह दवा कोरोना महामारी के दौरान काफी कारगर साबित हो रही है. यह दवा इम्यूनिटी बूस्ट करने का काम करती है, लेकिन राज्य सरकार होम्योपैथिक से कोरोना के इलाज को लेकर अभी भी गंभीरता नहीं दिखा रही.
पढ़ेंः लॉकडाउन के दौरान राजस्थान पुलिस ने काटा 5 करोड़ का चालान
राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के डॉ. अशोक सिंह का यह भी कहना है कि उनके चिकित्सालय की ओर से कोरोना पॉजिटिव क्षेत्रों के अंदर दवा पिलाई जा रही है और अभी तक काफी सकारात्मक परिणाम इस दवा के देखने को मिले हैं.
ऐसे में सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा है कि जो अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज है उन्हें भी यह दवा दी जानी चाहिए और अन्य चिकित्सकों की तरह होम्योपैथी चिकित्सा से जुड़े चिकित्सकों को भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए अधिकृत किया जाए. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि राजस्थान के अलावा अन्य कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां होम्योपैथिक चिकित्सकों की सेवाएं ली जा रही है.