ETV Bharat / city

राजस्थान में खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों को 70% राशन का वितरण : शासन सचिव - corona virus

शासन सचिव ने विभागीय अधिकारियों को फील्ड में रहकर आमजन की समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं. जिससे आमजन को तुरंत ही राहत मिल सके. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन अवधि के दौरान सामाजिक दूरी को मध्य नजर रखते हुए घर-घर राशन सामग्री का वितरण करने में विभागीय अधिकारियों के साथ उचित मूल्य दुकानदारों की भी अच्छी भूमिका रही है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, कोरोना वायरस
आवश्यक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति नियमित करने के निर्देश
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 8:19 PM IST

जयपुर. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों को फील्ड में रहकर आमजन की समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन अवधि के दौरान आमजन को आवश्यक खाद्य वस्तुओं की नियमित रूप से आपूर्ति में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने आवश्यक खाद्य वस्तुओं की विभागीय अधिकारियों को समुचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.

आवश्यक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति नियमित करने के निर्देश

महाजन ने बताया कि प्रदेश में एनएफएसए के लाभार्थियों को अप्रैल माह के राशन का वितरण गत 28 मार्च से शुरू कर दिया है. जिसमें से विभाग द्वारा लगभग 70 प्रतिशत राशन का वितरण 5 अप्रैल तक कर दिया गया है, जबकि 6 माह पूर्व राशन का वितरण माह के अंत तक या अगले माह में प्रारंभ किया जाता था.

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन अवधि के दौरान अल्प समय में त्वरित गति से आमजन को राशन उपलब्ध कराने में निश्चित तौर पर फील्ड में कार्यरत विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ उचित मूल्य दुकानदारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. शासन सचिव ने विभागीय अधिकारियों को फील्ड में रहकर आमजन की समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं. जिससे आमजन को तुरंत ही राहत मिल सके.

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन अवधि के दौरान सामाजिक दूरी को मध्य नजर रखते हुए घर-घर राशन सामग्री का वितरण करने में विभागीय अधिकारियों के साथ उचित मूल्य दुकानदारों की भी अच्छी भूमिका रही है. राज्य के सभी जिलों में लॉकडाउन अवधि के दौरान विभाग द्वारा घर-घर जाकर राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है.

नियमित रूप से की जा रही आवश्यक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति

महाजन ने बताया कि विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों के अलावा आमजन को भी आवश्यक खाद्य वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए जिलों में विभागीय अधिकारियों के माध्यम से किराना दुकानदारों, थोक विक्रेताओं, आटा, तेल एवं दाल मिलों के मध्य समन्वय सुनिश्चित कर लिया गया है. जिससे आवश्यक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति नियमित रूप से की जा रही है.

यह भी पढ़ें- कोरोना LIVE : 12 घंटे में आए 490 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 4000 के पार

उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 11 हजार 563 किराना व्यापारी, 562 किराना सामान विनिर्माता एवं 1362 थोक व्यापारियों की ओर से सरकार का विशेष सहयोग किया गया. जो बहुत ही सराहनीय कार्य है. उन्होंने व्यापारियों से भविष्य में भी इस तरह से सहयोग प्रदान किए जाने की अपेक्षा की है.

जयपुर. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों को फील्ड में रहकर आमजन की समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन अवधि के दौरान आमजन को आवश्यक खाद्य वस्तुओं की नियमित रूप से आपूर्ति में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने आवश्यक खाद्य वस्तुओं की विभागीय अधिकारियों को समुचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.

आवश्यक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति नियमित करने के निर्देश

महाजन ने बताया कि प्रदेश में एनएफएसए के लाभार्थियों को अप्रैल माह के राशन का वितरण गत 28 मार्च से शुरू कर दिया है. जिसमें से विभाग द्वारा लगभग 70 प्रतिशत राशन का वितरण 5 अप्रैल तक कर दिया गया है, जबकि 6 माह पूर्व राशन का वितरण माह के अंत तक या अगले माह में प्रारंभ किया जाता था.

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन अवधि के दौरान अल्प समय में त्वरित गति से आमजन को राशन उपलब्ध कराने में निश्चित तौर पर फील्ड में कार्यरत विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ उचित मूल्य दुकानदारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. शासन सचिव ने विभागीय अधिकारियों को फील्ड में रहकर आमजन की समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं. जिससे आमजन को तुरंत ही राहत मिल सके.

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन अवधि के दौरान सामाजिक दूरी को मध्य नजर रखते हुए घर-घर राशन सामग्री का वितरण करने में विभागीय अधिकारियों के साथ उचित मूल्य दुकानदारों की भी अच्छी भूमिका रही है. राज्य के सभी जिलों में लॉकडाउन अवधि के दौरान विभाग द्वारा घर-घर जाकर राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है.

नियमित रूप से की जा रही आवश्यक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति

महाजन ने बताया कि विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों के अलावा आमजन को भी आवश्यक खाद्य वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए जिलों में विभागीय अधिकारियों के माध्यम से किराना दुकानदारों, थोक विक्रेताओं, आटा, तेल एवं दाल मिलों के मध्य समन्वय सुनिश्चित कर लिया गया है. जिससे आवश्यक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति नियमित रूप से की जा रही है.

यह भी पढ़ें- कोरोना LIVE : 12 घंटे में आए 490 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 4000 के पार

उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 11 हजार 563 किराना व्यापारी, 562 किराना सामान विनिर्माता एवं 1362 थोक व्यापारियों की ओर से सरकार का विशेष सहयोग किया गया. जो बहुत ही सराहनीय कार्य है. उन्होंने व्यापारियों से भविष्य में भी इस तरह से सहयोग प्रदान किए जाने की अपेक्षा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.