ETV Bharat / city

दिल्ली के बाद अब जयपुर में होंगे दो महापौर...गहलोत सरकार का निर्णय - Etv bharat rajasthan

वार्डों के परिसीमन के बाद गहलोत सरकार राजधानी में दो निगम बनाने जा रही है. यानी कि अब जयपुर में दो महापौर होंगे. दिल्ली के बाद जयपुर ऐसा दूसरा शहर होगा जहां दो निगम होंगे. इसके लिये गहलोत सरकार ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है.

government prepares for two mayors in jaipur अब जयपुर में दो महापौर होंगे
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 4:12 PM IST

जयपुर. गहलोत सरकार वार्डो के परिसीमन के बाद राजधानी में दो निगम बनाने जा रही है, यानी कि अब जयपुर में दो महापौर होंगे. दिल्ली के बाद जयपुर ऐसा दूसरा शहर होगा जहां दो निगम होंगे. पहला महापौर सांगानेर विद्याधर नगर, सिविल लाइंस, बगरू और झोटवाड़ा विधानसभा सभा के वार्ड को मिलाकर बनने वाले निगम से होगा, तो वहीं दूसरा महापौर हवा महल, किशनपुर, आदर्श नगर, मालवीय नगर और आमेर के वार्डों को मिलाकर बनने वाले निगम का महापौर होगा.

गहलोत सरकार वार्डों के परिसीमन के बाद राजधानी में दो निगम बनाने जा रही है

दरअसल, लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस की नजर सीधे तौर पर नवंबर में होने वाले निकाय और निगम के चुनाव पर है. इसमें भी सबसे महत्वपूर्ण कांग्रेस के लिए राजधानी जयपुर का नगर निगम है. बात करें जयपुर नगर निगम की तो जहां पहले राजधानी जयपुर में परिसीमन के बाद नगर निगम के वार्डों की संख्या 91 से बढ़ाकर 150 की गई तो अब एक और निर्णय जयपुर नगर निगम को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार करने जा रही है. कांग्रेस सरकार जयपुर में अब दो महापौर बनाने की तैयारी कर ली हैं. इसके लिए कार्यवाही भी अंतिम चरण पर चल रही है. दरअसल आबादी और जयपुर के वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल होने के बाद अब राजस्थान सरकार ने यह निर्णय लिया है कि राजधानी जयपुर में दो महापौर होंगे.

पढ़े- गेहूं घोटाले का आरोप झेल रही IAS निर्मला मीणा को बड़ी राहत, गहलोत सरकार ने किया बहाल

इसके लिए जयपुर की 8 विधानसभाओं को चार-चार विधानसभा में बांटा गया है. झोटवाड़ा और आमेर जिनके कुछ वार्ड भी जयपुर नगर निगम का हिस्सा है वह भी इसमें शामिल होंगे. राजधानी जयपुर में जो दो निगम बनने जा रहे है उनमें से एक के क्षेत्र में सिविल लाइंस, सांगानेर, विद्याधर नगर, बगरू और झोटवाड़ा के वार्ड शामिल होंगे.

पढ़े- जयपुर में कश्मीरी विद्यार्थियों से ईटीवी भारत की खास-बातचीत

वहीं दूसरे निगम के क्षेत्र में हवामहल, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर और आमेर के वार्ड शामिल होंगे. प्रदेश की गहलोत सरकार के निर्णय के बाद अब स्वायत शासन विभाग भी जयपुर में दो निगम बनाने की तैयारियों में जुट गयी है और राजधानी जयपुर के वार्डों के परिसीमन पूरा होने के बाद इस पर अंतिम निर्णय भी ले लिया जाएगा.

जयपुर. गहलोत सरकार वार्डो के परिसीमन के बाद राजधानी में दो निगम बनाने जा रही है, यानी कि अब जयपुर में दो महापौर होंगे. दिल्ली के बाद जयपुर ऐसा दूसरा शहर होगा जहां दो निगम होंगे. पहला महापौर सांगानेर विद्याधर नगर, सिविल लाइंस, बगरू और झोटवाड़ा विधानसभा सभा के वार्ड को मिलाकर बनने वाले निगम से होगा, तो वहीं दूसरा महापौर हवा महल, किशनपुर, आदर्श नगर, मालवीय नगर और आमेर के वार्डों को मिलाकर बनने वाले निगम का महापौर होगा.

गहलोत सरकार वार्डों के परिसीमन के बाद राजधानी में दो निगम बनाने जा रही है

दरअसल, लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस की नजर सीधे तौर पर नवंबर में होने वाले निकाय और निगम के चुनाव पर है. इसमें भी सबसे महत्वपूर्ण कांग्रेस के लिए राजधानी जयपुर का नगर निगम है. बात करें जयपुर नगर निगम की तो जहां पहले राजधानी जयपुर में परिसीमन के बाद नगर निगम के वार्डों की संख्या 91 से बढ़ाकर 150 की गई तो अब एक और निर्णय जयपुर नगर निगम को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार करने जा रही है. कांग्रेस सरकार जयपुर में अब दो महापौर बनाने की तैयारी कर ली हैं. इसके लिए कार्यवाही भी अंतिम चरण पर चल रही है. दरअसल आबादी और जयपुर के वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल होने के बाद अब राजस्थान सरकार ने यह निर्णय लिया है कि राजधानी जयपुर में दो महापौर होंगे.

पढ़े- गेहूं घोटाले का आरोप झेल रही IAS निर्मला मीणा को बड़ी राहत, गहलोत सरकार ने किया बहाल

इसके लिए जयपुर की 8 विधानसभाओं को चार-चार विधानसभा में बांटा गया है. झोटवाड़ा और आमेर जिनके कुछ वार्ड भी जयपुर नगर निगम का हिस्सा है वह भी इसमें शामिल होंगे. राजधानी जयपुर में जो दो निगम बनने जा रहे है उनमें से एक के क्षेत्र में सिविल लाइंस, सांगानेर, विद्याधर नगर, बगरू और झोटवाड़ा के वार्ड शामिल होंगे.

पढ़े- जयपुर में कश्मीरी विद्यार्थियों से ईटीवी भारत की खास-बातचीत

वहीं दूसरे निगम के क्षेत्र में हवामहल, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर और आमेर के वार्ड शामिल होंगे. प्रदेश की गहलोत सरकार के निर्णय के बाद अब स्वायत शासन विभाग भी जयपुर में दो निगम बनाने की तैयारियों में जुट गयी है और राजधानी जयपुर के वार्डों के परिसीमन पूरा होने के बाद इस पर अंतिम निर्णय भी ले लिया जाएगा.

Intro:वार्डो के परिसीमन के बाद अब कांग्रेस कि गहलोत सरकार बनाने जा रही है राजधानी जयपुर में दो निगम यानी कि अब जयपुर में होंगे दो महापौर दिल्ली के बाद जयपुर होगा दूसरा शहर जहां बनेंगे दो निगम एक महापौर बनेगा सांगानेर विद्याधर नगर सिविल लाइंस बगरू और झोटवाड़ा विधानसभा सभा के वार्ड को मिलाकर बनने वाले निगम का तो दूसरा महापौर होगा हवा महल विद्याधर नगर किशनपुर आदर्श नगर मालवीय नगर और आमेर के वार्डों के निगम का


Body:लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस की नजर सीधे तौर पर नवंबर में होने वाले निकाय और निगम के चुनाव पर है इसमें भी सबसे महत्वपूर्ण कांग्रेस के लिए राजधानी जयपुर का नगर निगम है बात करें जयपुर नगर निगम की तो जहां पहले राजधानी जयपुर में परिसीमन के बाद नगर निगम के वार्डों की संख्या 91 से बढ़ाकर 150 की गई तो अब एक और निर्णय जयपुर नगर निगम को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार करने जा रही है और वह है जयपुर में दो महापौर बनाने का जी हां कांग्रेस सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है कि राजधानी जयपुर मैं अब दो महापौर होंगे इसके लिए कार्यवाही भी अंतिम चरण पर चल रही है दरअसल आबादी और जयपुर के वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल होने के बाद अब राजस्थान सरकार ने यह निर्णय ले लिया है कि राजधानी जयपुर में दो महापौर होंगे इसके लिए राजधानी जयपुर की 8 विधानसभाओं को चार चार विधानसभा में बांटा गया है इसके साथ ही झोटवाड़ा और आमेर जिनके कुछ वर्ड भी जयपुर नगर निगम का हिस्सा है वह भी इसमें शामिल होंगे राजधानी जयपुर में जो दो निगम बनने जा रहे है उनमें से एक के क्षेत्र में सिविल लाइंस सांगानेर विद्याधर नगर बगरू और झोटवाड़ा के वार्ड सम्मिलित होंगे तो वही दूसरे निगम के क्षेत्र में हवामहल किशनपोल आदर्श नगर मालवीय नगर और आमिर के वार्ड शामिल होंगे प्रदेश की गहलोत सरकार के निर्णय के बाद अब स्वायत शासन विभाग भी जयपुर में दो निगम बनाने की तैयारियों में जुट गया है और राजधानी जयपुर के वार्डो के परिसीमन पूरे होने के बाद इस पर अंतिम निर्णय भी ले लिया जाएगा
बाइट महेश जोशी मुख्य सचेतक राजस्थान विधानसभा और विधायक हवा महल


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.