जयपुर. प्रदेश में टिड्डी दल के हमले से प्रभावित किसानों को सरकार ने 12 फरवरी तक 106 करोड़ और 22 लाख रुपए का मुआवजा दिया है. मुआवजा पाने वाले किसानों की संख्या 77 हजार 676 है, जिन्हें आपदा राहत कोष का इस्तेमाल कर राहत दी गई. यह जवाब मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने प्रश्नकाल के दौरान विधायक नारायण सिंह के सवाल पर दिया.
मेघवाल ने बताया कि जिलों के कलेक्टरों ने किसानों की राहत के लिए जितनी राशि मांगी सरकार ने उन्हें प्रतिनिधि मंत्री के अनुसार जिलों में कलेक्टर ही कैसे प्रभावित किसान को चिन्हित करवाने का काम कर रहे हैं.
हालांकि, मंत्री के जवाब पर विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा कि आप किसानों को राहत देने की बात कर रहे हैं. लेकिन मेरे रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में महज उन 40 किसानों को ही यह राहत मिल पाई है. जबकि कई किसान अब भी मुआवजे से वंचित है.
जिस पर मंत्री ने सफाई दी कि कलेक्टर की ओर से दी गई सूचनाओं के आधार पर किसानों के खाते में राहत की राशि पहुंचाई गई. अगर कुछ किसान महरूम रह गए हैं तो वापस कलेक्टर को बोल कर जांच करवाई जाएगी. मंत्री ने बताया कि राहत कोष में 75 फीसदी केंद्र और 25 फीसदी राज्य सरकार का हिस्सा होता है.