जयपुर. राजस्थान में बेरोजगारों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने शिक्षक भर्ती 2016 में नॉन टीएसपी के 1385 पदों पर प्रतीक्षा सूची जारी करने की घोषणा की है. प्रदेश के बेरोजगार लंबे समय से रीट 2016 में अंग्रेजी और विज्ञान-गणित विषय के लिए प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग कर रहे थे.
अब सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 1385 बेरोजगारों को बड़ी राहत मिलेगी और उनका नौकरी का सपना पूरा होगा. प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि राज्य सरकार ने प्रदेश के बेरोजगारों को बड़ी राहत देते हुए शिक्षक भर्ती 2016 में नॉन टीसपी में लेवल द्वितीय अंग्रेजी विषय के 511 और विज्ञान-गणित विषय के 874 रिक्त पदों पर प्रतीक्षा सूची जारी करने का फैसला लिया है.
पढ़ें- REET 2021 : परीक्षा के डेट से 15 दिन पहले बोर्ड करेगा 16.40 लाख अभ्यार्थियों के रोल नंबर जारी
बता दें कि रीट 2016 में नॉन टीएसपी क्षेत्र में अंग्रेजी और गणित विज्ञान के रिक्त पदों पर प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग लंबे समय से बेरोजगारों द्वारा की जा रही थी. अब सरकार ने बेरोजगारों की इस बहुप्रतीक्षित मांग पर मुहर लगा दी है. इससे पहले सरकार ने रीट-2018 में रिक्त 3489 पदों पर प्रतीक्षा सूची जारी की थी.
अब रीट-2016 में रिक्त पदों पर प्रतीक्षा सूची जारी करने के बाद शिक्षा विभाग चयनित अभ्यर्थियों को जिले का आवंटन करने की कवायद में जुट गया है. इसके लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा. जिला आवंटन की प्रक्रिया के बाद जिला स्तर पर ब्लॉक आवंटन की प्रक्रिया होगी.