ETV Bharat / city

सरकार सदन से बचना चाहती है, लेकिन हम जनता से जुड़े मुद्दे उठाएंगे: कटारिया - गुलाबचंद कटारिया लेटेस्ट न्यूज

भाजपा विधायकों का कहना है कि सरकार विपक्ष और जनता से जुड़े मुद्दों से बचने के लिए मौजूदा सत्र ज्यादा लंबा नहीं चलने देगी. ऐसे में भाजपा विधायक मौजूदा सत्र में जनता के ज्वलंत मुद्दे उठाकर सरकार से सदन में जवाब जरूर मांगेंगे.

gulabchand kataria, four BJP MLAs, satish puniya news, jaipur news, rajasthan assembly news, राजस्थान विधानसभा न्यूज, जयपुर न्यूज, गुलाबचंद कटारिया न्यूज, विधानसभा सत्र न्यूज
गुलाबचंद कटारिया
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 4:38 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के मौजूदा सत्र में अभी तक एक ही दिन सदन की कार्रवाई हुई है. इसमें भी सिर्फ सरकार के विश्वास मत पर ही चर्चा हुई. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सदन की कार्रवाई को लेकर बयान दिया.

गुलाबचंद कटारिया से खास बात

विधानसभा सत्र आहूत होने के बाद सदन एक दिन ही चला. उसके बाद कार्रवाई 21 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. ऐसे में भाजपा विधायकों का कहना है कि सरकार विपक्ष और जनता से जुड़े मुद्दों से बचने के लिए मौजूदा सत्र ज्यादा लंबा नहीं चलने देगी, लेकिन विपक्ष के नाते भाजपा विधायक मौजूदा सत्र में जनता के ज्वलंत मुद्दे उठाकर सरकार से सदन में जवाब जरूर मांगेंगे.

वहीं ईटीवी भारत से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि बिजली के बढ़े हुए बिल से आज हर उपभोक्ता परेशान हैं और इस मुद्दे को बीजेपी के तमाम विधायक सदन में उठाएंगे. उन्होंने कहा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और टिड्डी दल के हमले से आहत हुए किसानों के मामले को भी सदन में पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा और सरकार से जवाब भी मांगा जाएगा.

पढ़ें- राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक सरकार बचाने में तो सफल, लेकिन सवाल पूछने में 'फिसड्डी'

हालांकि बातचीत के दौरान कटारिया ने यह बात भी स्वीकार कर कि मौजूदा सत्र पांच-छह दिन से ज्यादा नहीं चल पाएगा, लेकिन इस दौरान जो तमाम जनता से जुड़े मुद्दे हैं, उसे उठाया जाएगा. इसके लिए बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में अलग-अलग माध्यम से प्रश्न भी लगाए हैं.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर होगी सदन में चर्चा...

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के अनुसार सदन में कोरोना से जुड़े मुद्दे पर चर्चा भी होगी और इसके लिए न केवल विपक्ष बल्कि सत्ता पक्ष भी सहमत है. ऐसे में इस सत्र के दौरान एक बड़ी चर्चा कोरोना से जुड़े मामलों पर होगी.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के मौजूदा सत्र में अभी तक एक ही दिन सदन की कार्रवाई हुई है. इसमें भी सिर्फ सरकार के विश्वास मत पर ही चर्चा हुई. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सदन की कार्रवाई को लेकर बयान दिया.

गुलाबचंद कटारिया से खास बात

विधानसभा सत्र आहूत होने के बाद सदन एक दिन ही चला. उसके बाद कार्रवाई 21 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. ऐसे में भाजपा विधायकों का कहना है कि सरकार विपक्ष और जनता से जुड़े मुद्दों से बचने के लिए मौजूदा सत्र ज्यादा लंबा नहीं चलने देगी, लेकिन विपक्ष के नाते भाजपा विधायक मौजूदा सत्र में जनता के ज्वलंत मुद्दे उठाकर सरकार से सदन में जवाब जरूर मांगेंगे.

वहीं ईटीवी भारत से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि बिजली के बढ़े हुए बिल से आज हर उपभोक्ता परेशान हैं और इस मुद्दे को बीजेपी के तमाम विधायक सदन में उठाएंगे. उन्होंने कहा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और टिड्डी दल के हमले से आहत हुए किसानों के मामले को भी सदन में पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा और सरकार से जवाब भी मांगा जाएगा.

पढ़ें- राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक सरकार बचाने में तो सफल, लेकिन सवाल पूछने में 'फिसड्डी'

हालांकि बातचीत के दौरान कटारिया ने यह बात भी स्वीकार कर कि मौजूदा सत्र पांच-छह दिन से ज्यादा नहीं चल पाएगा, लेकिन इस दौरान जो तमाम जनता से जुड़े मुद्दे हैं, उसे उठाया जाएगा. इसके लिए बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में अलग-अलग माध्यम से प्रश्न भी लगाए हैं.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर होगी सदन में चर्चा...

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के अनुसार सदन में कोरोना से जुड़े मुद्दे पर चर्चा भी होगी और इसके लिए न केवल विपक्ष बल्कि सत्ता पक्ष भी सहमत है. ऐसे में इस सत्र के दौरान एक बड़ी चर्चा कोरोना से जुड़े मामलों पर होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.