ETV Bharat / city

राज्य सरकार तक पहुंचा RU कैंपस में शिक्षकों और रजिस्ट्रार का विवाद, बनी कमेटी - ontroversy in Rajasthan University

राजस्थान विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार और शिक्षकों के विवाद को निपटाने के लिए राज्य सरकार ने कमेटी का गठन किया है. कमेटी शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं और 14 अक्टूबर के घटनाक्रम की जांच करेगी. जिसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को 1 सप्ताह में पेश की जाएगी.

राजस्थान युनिवर्सिटी, रजिस्ट्रार और शिक्षकों का विवाद  Registrar and teachers dispute
राजस्थान विश्वविद्यालय में हुए विवाद को निपटाने के लिए कमेटी का गठन
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 4:23 AM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में 7 दिनों से चल रहा रजिस्ट्रार और शिक्षकों का विवाद अब सरकार तक जा पहुंचा है. मामले की जांच के लिए उच्च शिक्षा सचिव ने एक कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी को पूरे प्रकरण की जांच कर 1 सप्ताह में राज्य सरकार को रिपोर्ट पेश करनी है.

राजस्थान विश्वविद्यालय में हुए विवाद को निपटाने के लिए कमेटी का गठन

जानकारी के अनुसार कमेटी में 3 सदस्यों को शामिल किया गया है. कोटा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर बीएम शर्मा को कमेटी का संयोजक बनाया गया है. वहीं विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वीवी सिंह को बतौर सदस्य शामिल किया गया है. जबकि उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव मोहम्मद नईम को सदस्य सचिव बनाया गया है.

ये समिति शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का अध्ययन कर सुझाव देगी. इसके साथ ही 14 अक्टूबर को घटे घटनाक्रम की भी पूरी जांच करेगी. कमेटी के गठन के साथ ही विश्वविद्यालय में कुलपति सचिवालय के बाहर चल रहा शिक्षकों का धरना भी स्थगित कर दिया गया.

ये पढ़ें: रकबर मॉब लिचिंग मामले में आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज

बता दें कि राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षकों और प्रशासन के बीच हुआ विवाद 14 अक्टूबर को शिक्षकों और रजिस्ट्रार के बीच हुई हाथापाई के बाद और गरमा गया. मामले में रजिस्ट्रार और शिक्षकों ने एक दूसरे के खिलाफ गांधीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इस बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो प्रोफेसर्स को निलंबित कर दिया था. जिनके निलंबन के आदेश वापस लेने की मांग को लेकर यूनिवर्सिटी के शिक्षक कुलपति सचिवालय के बाहर क्रमिक धरने पर थे. मामला सिंडीकेट बैठक में 2018 की भर्ती के शिक्षकों का प्रोबेशन पीरियड बढ़ाने से जुड़ा है.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में 7 दिनों से चल रहा रजिस्ट्रार और शिक्षकों का विवाद अब सरकार तक जा पहुंचा है. मामले की जांच के लिए उच्च शिक्षा सचिव ने एक कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी को पूरे प्रकरण की जांच कर 1 सप्ताह में राज्य सरकार को रिपोर्ट पेश करनी है.

राजस्थान विश्वविद्यालय में हुए विवाद को निपटाने के लिए कमेटी का गठन

जानकारी के अनुसार कमेटी में 3 सदस्यों को शामिल किया गया है. कोटा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर बीएम शर्मा को कमेटी का संयोजक बनाया गया है. वहीं विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वीवी सिंह को बतौर सदस्य शामिल किया गया है. जबकि उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव मोहम्मद नईम को सदस्य सचिव बनाया गया है.

ये समिति शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का अध्ययन कर सुझाव देगी. इसके साथ ही 14 अक्टूबर को घटे घटनाक्रम की भी पूरी जांच करेगी. कमेटी के गठन के साथ ही विश्वविद्यालय में कुलपति सचिवालय के बाहर चल रहा शिक्षकों का धरना भी स्थगित कर दिया गया.

ये पढ़ें: रकबर मॉब लिचिंग मामले में आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज

बता दें कि राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षकों और प्रशासन के बीच हुआ विवाद 14 अक्टूबर को शिक्षकों और रजिस्ट्रार के बीच हुई हाथापाई के बाद और गरमा गया. मामले में रजिस्ट्रार और शिक्षकों ने एक दूसरे के खिलाफ गांधीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इस बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो प्रोफेसर्स को निलंबित कर दिया था. जिनके निलंबन के आदेश वापस लेने की मांग को लेकर यूनिवर्सिटी के शिक्षक कुलपति सचिवालय के बाहर क्रमिक धरने पर थे. मामला सिंडीकेट बैठक में 2018 की भर्ती के शिक्षकों का प्रोबेशन पीरियड बढ़ाने से जुड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.