जयपुर. अजमेर-जयपुर फुलेरा रेल मार्ग पर स्थित आसलपुर जोबनेर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक सरकारी कर्मचारी ने मालगाड़ी के आगे आकर आत्महत्या कर ली. स्टेशन मास्टर की सूचना पर जोबनेर थाना पुलिस और जीआरपी थाना फुलेरा मौके पर पहुंची.
पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े शव को प्लेटफॉर्म पर रखवाया. घटना के बाद प्लेटफार्म पर मुसाफिरों की बड़ी तादाद में भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस ने बताया कि सुबह अजमेर से जयपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान श्यामसुंदर पारीक निवासी ढाणी बोराज के रूप में हुई है.
हालांकि, मृतक के पास किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
सूचना के बाद मृतक के बेटे और भाई मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि श्यामसुंदर पारीक सरकारी सेवा में कार्यरत हैं और वे नौकरी पर जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली. फिलहाल, किसी भी प्रकार का कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.