जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अवैध सोना तस्करी की खबरें आए दिन सामने आ रही हैं. जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कस्टम विभाग ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. वहीं इस मामले में कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए 15 करोड़ से अधिक का सोना बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट के बाथरूम की नालियों से करीब 15 करोड़ से अधिक का सोना निकला गया है. सोना तस्करी मामले में कस्टम विभाग की यह बड़ी सफलता है. एयरपोर्ट के बाथरूम से सोना पार करने में सहयोग करने वाले कर्मचारियों को भी कस्टम विभाग के अधिकारियों के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि यह तस्करी का नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करों का के द्वारा चलाया जा रहा है. कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए जयपुर एयरपोर्ट के सफाई कर्मी अशोक कुमार, सुपरवाइजर योगेंद्र सिंह राजपूत और गजेंद्र सिंह परमार को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. वहीं अब तक हुई पूछताछ में दो आरोपियों ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया गया है. एक आरोपी गजेंद्र तस्करी के आरोप में गिरफ्तार फखरुद्दीन कुरेशी का साथी भी बताया जा रहा है.
ये पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई, 40 लाख की कीमत के सोना के साथ तस्कर गिरफ्तार
बता दें इसके साथ ही गजेंद्र भी दुबई से 4 नवंबर को एक पार्सल के साथ जयपुर लौटा था. तीनों आरोपियों को आर्थिक अपराध न्यायालय में अब कस्टम विभाग के अधिकारियों के द्वारा पेश भी किया जाएगा. वहीं अब कस्टम विभाग के द्वारा इस कार्रवाई में हुए बड़े खुलासे के बाद कई और बड़े तस्करों के नाम आने की उम्मीद भी जताई जा रही है.
बता दें कि 8 नवंबर रविवार को भी जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की ओर से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. विभाग ने एयरपोर्ट पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. तस्कर स्पाइस जेट की फ्लाइट से दुबई से जयपुर पहुंचा था. उसके पास से कुल 741 ग्राम सोना भी बरामद किया गया था, जिसकी बाजार में कुल कीमत 40.62 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं अब इस कार्रवाई के अंतर्गत कस्टम विभाग के अधिकारियों को एक बड़ी सफलता मिली है.