जयपुर. राजधानी की एक मशहूर ज्वेलर फर्म से लाखों रुपए का सोना चोरी (Gold Theft From Jewellery shop In Jaipur) होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में फर्म के मालिक प्रेम सोनी ने जालुपुरा थाने में फर्म के ही दो कर्मचारी पंकज कुमार और छगनलाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि फर्म में पिछले 12 सालों से सेल्समैन के रूप में काम कर रहे पंकज कुमार ने दिसंबर महीने में 212 ग्राम से अधिक के सोने के आभूषण एक पार्टी को बेचने की बात कहकर शोरूम से ले लिए.
कई दिन बीत जाने के बाद भी पंकज कुमार ने ना तो आभूषण वापस ला कर दिए और ना ही उसकी राशि. इसके बाद पंकज कुमार बिना बताए नौकरी छोड़कर चला गया और दूसरी जगह जाकर नौकरी करने लगा. इस पर जब पंकज कुमार को बुलाकर उससे आभूषण लौटाने के लिए कहा गया तो वह लड़ने पर उतारू हो गया और हंगामा खड़ा कर दिया.
शोरूम पर काम कर रहे अन्य कर्मचारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर पुलिस बुलाई. पुलिस जब पंकज को थाने ले गई तो थाने में पंकज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पंकज के खिलाफ जालुपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पहले भी हुई थी फर्म में चोरी : इसी प्रकार से फर्म में गत वर्ष जुलाई माह में सेल्समैन की नौकरी पर रखे गए छगनलाल ने भी शोरूम से 107 ग्राम से अधिक सोने के आभूषण चुरा लिए. जब भी कोई ग्राहक ज्वेलरी देखने आता तो उसे दिखाने के बाद वापस ज्वेलरी को डिब्बे में रखने से पहले उसमें से थोड़ा सा हिस्सा छगनलाल चुरा लेता.
पढ़ें : फ्री फायर गेम की लत ने बच्चों को बनाया चोर, घर से उड़ाए लाखों के जेवर
शोरूम पर मौजूद ज्वेलरी का जब वजन किया गया तब उसमें ज्वेलरी चोरी (Jaipur Crime News) होने की बात सामने आई. इसके बाद छगनलाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. छगनलाल और पंकज दोनों ने मिलकर फर्म से 15.75 लाख रुपए की ज्वेलरी चोरी की है. फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. चोरी के मामले की जांच की जा रही है.