ETV Bharat / city

Gold thief arrested in Jaipur: दुकान से सोना चोरी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गैंग के साथ मिलकर की थी वारदात - Gold theft in a shop in Ramganj Jaipur

जयपुर के रामगंज में एक भगवती ज्वेलर्स से सोना चोरी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया (gold theft accused arrested in Jaipur) है. इस मामले में पुलिस इस गैंग के दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपियों की यह गैंग उत्तर प्रदेश में गिरफ्तारी के डर से काफी दिनों से जयपुर में रहकर सोना शुद्ध करने का काम करती थी.

Gold thief arrested in Jaipur
दुकान से सोना चोरी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गैंग के साथ मिलकर की थी वारदात
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 11:10 PM IST

जयपुर. राजधानी की रामगंज थाना पुलिस ने दुकान से सोना चोरी करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया (Main accused in gold theft in Jaipur arrested) है. पुलिस ने आरोपी विद्याधर राम ललित पांडे उर्फ गौतम पांडे को गिरफ्तार किया है. सोना चोरी के मामले में उत्तर प्रदेश की दिलीप वर्मा गैंग के सदस्य संदीप वर्मा और नवनीत वर्मा पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. चोरी करने के बाद आरोपी विद्याधर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक पीड़ित दिनेश जैन ने 25 मार्च को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि रामगंज में भगवती ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. विद्याधर पांडे नाम के युवक को काम पर रखा था. शीतला माता के दर्शन के लिए पीड़ित की मां अलका जैन अपने कारीगर अर्जुन सोलंकी को विद्याधर के पास छोड़ कर चली गई थी. विद्याधर ने अर्जुन को किसी काम में लगा कर पीछे से 826.300 ग्राम सोना पार कर लिया (Gold theft in a shop in Ramganj Jaipur) था. विद्याधर ने अपने साथी संदीप वर्मा को पूरी स्थिति के बारे में बताकर वारदात को अंजाम दे दिया. योजना बनाकर संदीप वर्मा मोटरसाइकिल लेकर दुकान पर आया था और अशुद्ध सोना जग में डालकर फरार हो गए थे.

पढ़ें: Barmer News :102 ग्राम सोना लेकर फरार होने वाले दो चोर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमन चौधरी और एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा के निर्देशन में रामगंज थाना अधिकारी भूरी सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया गया. संदिग्ध व्यक्तियों के मोबाइल नंबरों की सीडीआर प्राप्त करके अवलोकन किया गया.

पढ़ें: अजमेर में चोरी की दो घटनाओं से हड़कंप, रामगंज क्षेत्र में चोरों ने 10 तोला सोना उड़ाया...गंज क्षेत्र में बाइक उड़ाई

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की एक गैंग उत्तर प्रदेश में पुलिस की गिरफ्तारी के डर से काफी दिनों से जयपुर में रहकर सोना शुद्ध करने का काम करती थी. वे रहने और काम करने की जगह के साथ ही मोबाइल नंबर बदलते रहते थे. ताकि किसी को उनके बारे में भनक नहीं लग सके. गैंग ने विद्याधर को रामगंज में सोना शुद्ध करने के काम में लगाया. गैंग मौके की तलाश में रहती थी. किसी को भी चोरी का मौका मिले और सोना चोरी कर ले जाते थे. वे एक दूसरे को सूचनाएं आदान-प्रदान करते रहते थे. रविवार के दिन गैंग का प्रत्येक सदस्य एक जगह बैठकर पार्टी करता था.

जयपुर. राजधानी की रामगंज थाना पुलिस ने दुकान से सोना चोरी करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया (Main accused in gold theft in Jaipur arrested) है. पुलिस ने आरोपी विद्याधर राम ललित पांडे उर्फ गौतम पांडे को गिरफ्तार किया है. सोना चोरी के मामले में उत्तर प्रदेश की दिलीप वर्मा गैंग के सदस्य संदीप वर्मा और नवनीत वर्मा पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. चोरी करने के बाद आरोपी विद्याधर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक पीड़ित दिनेश जैन ने 25 मार्च को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि रामगंज में भगवती ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. विद्याधर पांडे नाम के युवक को काम पर रखा था. शीतला माता के दर्शन के लिए पीड़ित की मां अलका जैन अपने कारीगर अर्जुन सोलंकी को विद्याधर के पास छोड़ कर चली गई थी. विद्याधर ने अर्जुन को किसी काम में लगा कर पीछे से 826.300 ग्राम सोना पार कर लिया (Gold theft in a shop in Ramganj Jaipur) था. विद्याधर ने अपने साथी संदीप वर्मा को पूरी स्थिति के बारे में बताकर वारदात को अंजाम दे दिया. योजना बनाकर संदीप वर्मा मोटरसाइकिल लेकर दुकान पर आया था और अशुद्ध सोना जग में डालकर फरार हो गए थे.

पढ़ें: Barmer News :102 ग्राम सोना लेकर फरार होने वाले दो चोर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमन चौधरी और एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा के निर्देशन में रामगंज थाना अधिकारी भूरी सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया गया. संदिग्ध व्यक्तियों के मोबाइल नंबरों की सीडीआर प्राप्त करके अवलोकन किया गया.

पढ़ें: अजमेर में चोरी की दो घटनाओं से हड़कंप, रामगंज क्षेत्र में चोरों ने 10 तोला सोना उड़ाया...गंज क्षेत्र में बाइक उड़ाई

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की एक गैंग उत्तर प्रदेश में पुलिस की गिरफ्तारी के डर से काफी दिनों से जयपुर में रहकर सोना शुद्ध करने का काम करती थी. वे रहने और काम करने की जगह के साथ ही मोबाइल नंबर बदलते रहते थे. ताकि किसी को उनके बारे में भनक नहीं लग सके. गैंग ने विद्याधर को रामगंज में सोना शुद्ध करने के काम में लगाया. गैंग मौके की तलाश में रहती थी. किसी को भी चोरी का मौका मिले और सोना चोरी कर ले जाते थे. वे एक दूसरे को सूचनाएं आदान-प्रदान करते रहते थे. रविवार के दिन गैंग का प्रत्येक सदस्य एक जगह बैठकर पार्टी करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.