जयपुर. सोने और चांदी के दामों में (Gold-Silver Rate) शुक्रवार (27 August 2021) को मामूली बदलाव देखने को मिला. जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी (Jaipur Sarafa Traders Committee) ने जो कीमतें जारी की है उसके अनुसार सोने के दाम में 350 रुपए प्रति तोला में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके साथ ही चांदी की कीमत में आज स्थिरता देखने को मिली है.
पढ़ें- CM गहलोत की तबीयत बिगड़ी, भाजपा नेताओं ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
सोने और चांदी के दाम में अनलॉक के बाद से ही इन दोनों ही धातुओं के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. सोने के दाम अपने उच्चतम शिखर 48 से 50 हज़ार रुपए के बीच में ही दर्ज किए जा रहे हैं. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ज्वेलर्स एसोसिएशन ने हॉल मार्किंग को लेकर राजधानी में प्रदर्शन किया था , जिसके चलते सोमवार के दिन सोने और चांदी के दाम जारी नहीं किए गए थे.
कारोबारी सप्ताह के आज पांचवें दिन सोने के दाम में बढ़ोतरी तो चांदी के दाम में स्थिरता दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में निवेशकों के पीछे हटने से कीमती धातुओं में उतार चढ़ाव का दौर जारी है.
राजधानी में आज 24 कैरेट सोने की कीमतों की बात की जाए तो ₹350 उछाल के साथ 24 कैरेट सोने की कीमत ₹48900, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹46600, 18 कैरेट सोने की कीमत ₹37800 , 14 कैरेट सोने की कीमत ₹29800 आंकी गई है.
चांदी की कीमत में आज स्थिरता देखी गई है. रिफाइनरी चांदी का दाम आज राजधानी जयपुर में 48900 रुपए दर्ज की गई है. वहीं सर्राफा बाजार से जुड़े लोगों का कहना है, कि आने वाले अभी कुछ दिनों तक इन दोनों ही धातुओं के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा.