जयपुर: त्योहारी सीजन (Festive Season) में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. हालांकि मंगलवार को सराफा बाजार के खुलने के साथ ही जहां सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला तो वहीं चांदी के दाम स्थिर रहे. त्योहारी सीजन (Festive Season) की बात करें तो सोना तकरीबन 1000 और चांदी तकरीबन 4000 रुपए महंगी हो चुकी है.
मंगलवार को जयपुर के स्थानीय सराफा बाजार में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली और सोना 300 रुपए महंगा हुआ और सोने की कीमत 49850 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई इसके अलावा मंगलवार को चांदी की कीमतें स्थिर रही. जयपुर के स्थानीय सराफा बाजार में चांदी के दाम 67750 रुपए प्रति किलो दर्ज किए गए हैं वही 22 कैरेट सोने (22 Karate Gold) के दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिली और 22 कैरेट सोना ₹300 महंगा हुआ. इसके दाम 47900 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे. इसके अलावा 18 कैरेट सोने के दाम 39,700 रुपए प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोने के दाम 31700 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए.
कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान ?
24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड (24 Karate Gold) की ज्वेलरी नहीं बनती है. आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है.
ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क (Hallmark) से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं, अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.