जयपुर. त्योहारी सीजन शुरू होते ही सोना-चांदी के दामों में उतार चढ़ाव का दौर शुरू हो गया है. सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली. जयपुर के सर्राफा बाजार की ओर से बुधवार को सोने और चांदी के दाम जारी किए. सोने की कीमत में 50 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत में भी 900 रुपए प्रति किलो की तेजी देखने को मिली.
राजधानी जयपुर में मंगलवार को सोने की कीमत 48800 रुपए प्रति दस ग्राम थी, जो बुधवार को 48850 रुपए प्रति दस ग्राम रही. इस तरह से सोने की कीमत में 50 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी देखने को मिली है. इसी तरह मंगलवार को चांदी की कीमत 65300 रुपए प्रति किलो थी, जो बुधवार को 66200 रुपए प्रति किलो रही.
चांदी के भाव में 900 रुपए प्रति किलो का उछाल आया है. जयपुर सर्राफा बाजार में बुधवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 46700 रुपए प्रति दस ग्राम, 18 कैरेट सोने की कीमत 38500 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरेट सोने की कीमत 30600 रुपए प्रति दस ग्राम रही. कोविड के कारण सभी चीजों के साथ ही सोना-चांदी के कारोबार पर भी असर पड़ा है. सर्राफा व्यापारियों ने उम्मीद जताई है कि दीवाली पर सोना चांदी का कारोबार अच्छा रहेगा.