जयपुर. प्रदेश में सोने की कीमतों में गुरुवार को कमी और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. स्थानीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में 50 रुपए की कमी और चांदी की कीमतों में 750 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
पढ़ें- गोल्ड तस्करी मामले में ईडी ने कुर्क की हैदराबाद के ज्वैलर की करोड़ों की संपत्ति
जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार की बात की जाए तो गुरुवार को सोने की कीमतों में 50 रुपए की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद सोने के दाम ₹48500 प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए हैं. वहीं, जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला.
चांदी की कीमतों की बात करें तो चांदी में ₹750 का उछाल देखने को मिला है और चांदी की कीमतें 65600 रुपए प्रति किलो रही. हालांकि बीते दिन की बात की जाए तो सोने और चांदी दोनों की कीमतों में ही गिरावट दर्ज की गई थी. इसके अलावा जेवराती सोने की बात की जाए तो गुरुवार को जेवराती सोने के भाव स्थिर रहे और स्थानीय सराफा बाजार में जेवराती सोने के भाव ₹46400 प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए.