जयपुर. शादियों के सीजन में सोने-चांदी के भाव में भी उतार-चढ़ाव जारी है. सर्राफा बाजार में मांग के अनुसार सोने और चांदी के भाव तय होते हैं. सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव स्थिर रहे, वहीं चांदी के भाव में 1200 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.
जयपुर के सर्राफा बाजार ने गुरुवार को सोने और चांदी के दाम जारी किए. राजधानी जयपुर में बुधवार को सोने की कीमत 49,100 रुपये प्रति दस ग्राम थी, जो गुरुवार को भी स्थिर रही. गुरुवार को भी सोना 49,100 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिका.
सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमत 63,700 रुपये प्रति किलो थी, गुरुवार को चांदी कीमत 62,500 रुपये प्रति किलो रही. इस तरह से चांदी की कीमत में 1200 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. जयपुर सर्राफा बाजार में गुरुवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 46,900 रुपये प्रति दस ग्राम, 18 कैरेट सोने की कीमत 38,800 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरेट सोने की कीमत 30,800 रुपए प्रति दस ग्राम रही.
ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान ?
24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड (24 Karat Gold) की ज्वेलरी नहीं बनती है. आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है.
यह भी पढ़ें- Jaipur Mandi Rate: सरसों में तेजी, सब्जियों के दाम स्थिर
ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क (Hallmark) से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं, अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.