जयपुर. देश-प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच ज्वैलरी के शौकीनों के लिए राहत भरी खबर है. क्योंकि आज सोने के दाम स्थिर रहे तो वहीं चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिली है. मंगलवार को जयपुर से स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें स्थिर रही और स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 48,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रही.
वहीं, चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को स्थानीय सराफा बाजार में चांदी में 100 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली और चांदी के दाम 64,900 रुपये प्रति किलो रहे. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव स्थिर रहे और स्थानीय सराफा बाजार में जेवराती सोने का मूल्य 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.