जयपुर. मंगलवार को जयपुर के स्थानीय सराफा बाजार में सोना ₹150 टूटा और सोने की कीमत 47400 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. हालांकि चांदी की कीमतों में किसी तरह की कोई कमी या बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है. जयपुर के स्थानीय सराफा बाजार में चांदी के दाम 62300 रुपए प्रति किलो दर्ज किए गए. वहीं जेवराती सोने में मामूली गिरावट दर्ज की गई और इसका दाम 45100 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा.
हॉल मार्किंग सेंटर रहे बंद
इसके अलावा मंगलवार को ऑल इंडिया हॉल मार्किंग एक्शन कमेटी के आह्वान पर देशभर के हॉल मार्क सेंटर पर हड़ताल रही. जिसके तहत राजस्थान हॉल मार्किंग सेंटर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश के 46 हॉल मार्किंग सेंटर बंद रहे. इस हड़ताल के चलते प्रदेश भर में 10 हजार गहनों की हॉल मार्किंग नहीं हो सकी. दरअसल सरकार की ओर से हाल ही में हॉल मार्किंग नीति में बदलाव किए गए हैं जिसके बाद ज्वेलरी कारोबार से जुड़े कारोबारी इसका विरोध कर रहे हैं.