ETV Bharat / city

नवरात्रि का तीसरा दिन: मां चंद्रघंटा की उपसना से पूरी होंगी सारी मनोकामनाएं

नवरात्र के तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा की उपासना का विधान है. विद्वानों का मानना है कि मां चंद्रघंटा का रूप परम कल्याणकारी और शांतिदायक है. उनके मस्तक पर घंटे के आकार का आधा चांद मौजूद है. इसी कारण उन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है.

Goddess Chandraghanta Worshiped  जयपुर की खबरें,  राजस्थान हिंदी खबर
नवरात्रि के तीसरे दिन चंद्रघंटा मां की पूजा
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 1:39 PM IST

जयपुर. शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा के अवसर पर बहुत ही विधि विधान से माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा उपासना की जाती हैं. ऐसे में नवरात्र के तीसरे दिन आज मां दुर्गा की तीसरी शक्ति देवी चंद्रघंटा की आराधना का महत्व है. इनकी पूजा करने से दिव्य सुगंधियों का अनुभव होता है और कहीं तरह की ध्वनियां सुनाई देने लगती हैं. देवी का यह स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है.

नवरात्रि के तीसरे दिन चंद्रघंटा मां की पूजा

ज्योतिष पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि शेर पर सवार देवी चंद्रघंटा की मुद्रा युद्ध के लिए उद्धत रहने की है. इनके घंटे सी भयानक ध्वनि से अत्याचारी दानव-दैत्य और राक्षस कांपते रहते हैं. इसीलिए नवरात्रि के तीसरे दिन इन देवी की पूजा का विशेष महत्व है. देवी की कृपा से साधक को अलौकिक वस्तुओं के दर्शन होते हैं. इसलिए कहा जाता है कि हमें निरंतर उनके पवित्र विग्रह को ध्यान में रखकर साधना करनी चाहिए. उनका ध्यान हमारे इंद्रलोक और परलोक दोनों के लिए कल्याणकारी और सद्गति देने वाला कहा गया है.

यह भी पढे़ं: अजमेर: नवरात्र के मौके पर अंबे माता मंदिर में लगा भक्तों का तांता

देवी चंद्रघंटा के मस्तक पर घंटे के आकार का आधा चंद्र है, इसलिए इन्हें देवी चंद्रघंटा कहा गया है. 10 हाथों के साथ सोने के समान चमकीला शरीर और खड़क अन्य अस्त्र-शस्त्र से विभूषित देवी चंद्रघंटा की आराधना से भक्तों में वीरता और निर्भयता के साथ ही सौम्यता और विनम्रता का विकास होता है. इसलिए मन, वचन और कर्म के साथ ही काया को विहित विधि-विधान के अनुसार परिशुद्ध पवित्र करके चंद्रघंटा के शरणागत होकर उनकी उपासना करनी चाहिए. इससे भक्त सारे कष्टों से मुक्त होकर सहज परम पद के अधिकारी बन सकते हैं. देवी चंद्रघंटा बहुत ही कल्याणकारी है.

जयपुर. शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा के अवसर पर बहुत ही विधि विधान से माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा उपासना की जाती हैं. ऐसे में नवरात्र के तीसरे दिन आज मां दुर्गा की तीसरी शक्ति देवी चंद्रघंटा की आराधना का महत्व है. इनकी पूजा करने से दिव्य सुगंधियों का अनुभव होता है और कहीं तरह की ध्वनियां सुनाई देने लगती हैं. देवी का यह स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है.

नवरात्रि के तीसरे दिन चंद्रघंटा मां की पूजा

ज्योतिष पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि शेर पर सवार देवी चंद्रघंटा की मुद्रा युद्ध के लिए उद्धत रहने की है. इनके घंटे सी भयानक ध्वनि से अत्याचारी दानव-दैत्य और राक्षस कांपते रहते हैं. इसीलिए नवरात्रि के तीसरे दिन इन देवी की पूजा का विशेष महत्व है. देवी की कृपा से साधक को अलौकिक वस्तुओं के दर्शन होते हैं. इसलिए कहा जाता है कि हमें निरंतर उनके पवित्र विग्रह को ध्यान में रखकर साधना करनी चाहिए. उनका ध्यान हमारे इंद्रलोक और परलोक दोनों के लिए कल्याणकारी और सद्गति देने वाला कहा गया है.

यह भी पढे़ं: अजमेर: नवरात्र के मौके पर अंबे माता मंदिर में लगा भक्तों का तांता

देवी चंद्रघंटा के मस्तक पर घंटे के आकार का आधा चंद्र है, इसलिए इन्हें देवी चंद्रघंटा कहा गया है. 10 हाथों के साथ सोने के समान चमकीला शरीर और खड़क अन्य अस्त्र-शस्त्र से विभूषित देवी चंद्रघंटा की आराधना से भक्तों में वीरता और निर्भयता के साथ ही सौम्यता और विनम्रता का विकास होता है. इसलिए मन, वचन और कर्म के साथ ही काया को विहित विधि-विधान के अनुसार परिशुद्ध पवित्र करके चंद्रघंटा के शरणागत होकर उनकी उपासना करनी चाहिए. इससे भक्त सारे कष्टों से मुक्त होकर सहज परम पद के अधिकारी बन सकते हैं. देवी चंद्रघंटा बहुत ही कल्याणकारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.