ETV Bharat / city

GIS Sub Station in Rajasthan : राजस्थान को मिला नई तकनीक से लैस दूसरा GIS सब स्टेशन, मिलेगा ये बड़ा फायदा.. - आसानी से किया जा सकेगा लोड शिफ्टिंग

राजस्थान को अत्याधुनिक तकनीक से लैस दूसरे 33/11 केवी जीआईएस विद्युत सब स्टेशन की सौगात (GIS Sub Station in Rajasthan) जयपुर के रामगंज इलाके में मिली है. मंगलवार को विद्युत भवन में हुए कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने वीसी (Energy Minister Bhanwar Singh Bhati VC) के जरिये इसका ऑनलाइन लोकार्पण किया.

Energy Minister Bhanwar Singh Bhati VC
जीआईएस विद्युत सब स्टेशन की सौगात
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 7:17 PM IST

जयपुर. GIS विद्युत सब स्टेशन मानव रहित संचालित हो सकेगा. पिछले दिनों ऐसे ही अत्याधुनिक तकनीक से लैस जीआईएस विद्युत सब स्टेशन (GIS Sub Station in Rajasthan) जनाना अस्पताल के पास भी बनाया गया था. जयपुर में यह दोनों ही सब स्टेशन किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में आने स्थापित किए गए हैं.

गैस इंसुलेटेड सिस्टम पर आधारित 33 KV सब स्टेशन का कांटेक्ट डिजाइन है, जो सामान्य सब स्टेशन से 4 गुना कम जमीन पर बनाया जा सकता है. स्थानीय कांग्रेस विधायक अमीन कागजी और जयपुर डिस्कॉम एमडी नवीन अरोड़ा के अनुसार इस अत्याधुनिक सब स्टेशन में ऑपरेशन का कार्य सुरक्षित होगा.

अत्याधुनिक तकनीक से लैस जीआईएस विद्युत सब स्टेशन, सुनिये किसने क्या कहा...

वहीं, स्पार्किंग की स्थिति नहीं के बराबर रहती है. नई तकनीक वाले सब स्टेशन का सबसे बड़ा फायदा बाधा रहित विद्युत सप्लाई है और विद्युत लॉस भी कम होती है. इसके अलावा फॉल्ट होने की स्थिति में आसानी से इसमें लोड शिफ्टिंग किया जा सकता है. नई तकनीक पर आधारित यह विद्युत सब स्टेशन 9 हजार उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की क्षमता रखता है. इस सब स्टेशन को लगाने में सामान्य सब स्टेशन की तुलना में लागत 3 गुना आती है, लेकिन सालाना करीब 50 लाख रुपये तक की बचत डिस्कॉम को बिजली छीजत कम होने से मिल पाएगी. भारत सरकार की आईपीडीएस योजना के तहत बनाए गए इस सब स्टेशन पर साढ़े 7 करोड़ रुपये की लागत आई है.

पढ़ें : CM Gehlot Energy Department meeting: फसल बुवाई के लिए किसानों को मिलेगी पर्याप्त बिजली, CM गहलोत ने दिए निर्देश

पढ़ें : Exclusive : उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिले और राजस्थान ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो यही प्राथमिकता : भंवर सिंह भाटी

दिसंबर के अंत तक जयपुर को मिलेंगे दो और नए सब स्टेशन...

केंद्र सरकार की आईपीडीएस योजना के तहत रामगंज इलाके के बाद अब अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस तरह के 2 अन्य सब स्टेशन महेश नगर के पास भगवती नगर और नाहरी का नाका क्षेत्र में भी तैयार किए जा रहे हैं. संभावता दिसंबर माह के अंत तक लोकार्पण किया जा सकता है.

जयपुर. GIS विद्युत सब स्टेशन मानव रहित संचालित हो सकेगा. पिछले दिनों ऐसे ही अत्याधुनिक तकनीक से लैस जीआईएस विद्युत सब स्टेशन (GIS Sub Station in Rajasthan) जनाना अस्पताल के पास भी बनाया गया था. जयपुर में यह दोनों ही सब स्टेशन किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में आने स्थापित किए गए हैं.

गैस इंसुलेटेड सिस्टम पर आधारित 33 KV सब स्टेशन का कांटेक्ट डिजाइन है, जो सामान्य सब स्टेशन से 4 गुना कम जमीन पर बनाया जा सकता है. स्थानीय कांग्रेस विधायक अमीन कागजी और जयपुर डिस्कॉम एमडी नवीन अरोड़ा के अनुसार इस अत्याधुनिक सब स्टेशन में ऑपरेशन का कार्य सुरक्षित होगा.

अत्याधुनिक तकनीक से लैस जीआईएस विद्युत सब स्टेशन, सुनिये किसने क्या कहा...

वहीं, स्पार्किंग की स्थिति नहीं के बराबर रहती है. नई तकनीक वाले सब स्टेशन का सबसे बड़ा फायदा बाधा रहित विद्युत सप्लाई है और विद्युत लॉस भी कम होती है. इसके अलावा फॉल्ट होने की स्थिति में आसानी से इसमें लोड शिफ्टिंग किया जा सकता है. नई तकनीक पर आधारित यह विद्युत सब स्टेशन 9 हजार उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की क्षमता रखता है. इस सब स्टेशन को लगाने में सामान्य सब स्टेशन की तुलना में लागत 3 गुना आती है, लेकिन सालाना करीब 50 लाख रुपये तक की बचत डिस्कॉम को बिजली छीजत कम होने से मिल पाएगी. भारत सरकार की आईपीडीएस योजना के तहत बनाए गए इस सब स्टेशन पर साढ़े 7 करोड़ रुपये की लागत आई है.

पढ़ें : CM Gehlot Energy Department meeting: फसल बुवाई के लिए किसानों को मिलेगी पर्याप्त बिजली, CM गहलोत ने दिए निर्देश

पढ़ें : Exclusive : उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिले और राजस्थान ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो यही प्राथमिकता : भंवर सिंह भाटी

दिसंबर के अंत तक जयपुर को मिलेंगे दो और नए सब स्टेशन...

केंद्र सरकार की आईपीडीएस योजना के तहत रामगंज इलाके के बाद अब अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस तरह के 2 अन्य सब स्टेशन महेश नगर के पास भगवती नगर और नाहरी का नाका क्षेत्र में भी तैयार किए जा रहे हैं. संभावता दिसंबर माह के अंत तक लोकार्पण किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.