जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही एक छात्रा ने पीजी में आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाली छात्रा प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ ही बीए आर्ट्स में पढ़ाई कर रही थी और पीजी में रह रही थी. मृतका की शिनाख्त दौसा निवासी अनीशा मीणा के रूप में हुई है.
पढ़ें- सेना के 1 जवान की सड़क हादसे में मौत, 2 गंभीर घायल
अनीशा महारानी कॉलेज में बीए आर्ट्स की पढ़ाई कर रही थी और उसके साथ ही बजाज नगर थाना इलाके में एक पीजी में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर रही थी. अनीशा के पिता लालसोट में अध्यापक हैं. शनिवार सुबह 11 बजे तक जब अनीशा अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो पीजी संचालक ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया. अंदर से कोई भी जवाब नहीं आने पर मामला संदिग्ध देख पीजी संचालक ने बजाज नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, तब जाकर छात्रा के आत्महत्या करने का खुलासा हुआ. फिलहाल, पुलिस ने छात्रा के शव को जयपुरिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है और इसके साथ ही मृतका के परिजनों को सूचना दी है. परिजनों के जयपुर आने पर ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं, मौके पर पुलिस को किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिसके चलते आत्महत्या के कारण अभी तक अज्ञात हैं.