ETV Bharat / city

Jaipur Road Accident: रेड लाइट पर खड़ी स्कूटी सवार छात्रा को ट्रॉला ने कुचला, मौत

राजधानी जयपुर में एक दर्दनाक हादसे में 18 वर्षीय श्रेया जैन की मौत (girl dead in road accident in jaipur) हो गई है. स्कूटी पर सवार दो दोस्तों को ट्रॉला ने टक्कर (two friends hit by trolley in jaipur) मार दी, जिसमें एक दोस्त घायल हो गई जबकि दूसरी दोस्त वाहन के चपेट में आ गई. छात्रा ने हेलमेट लगा रखा था, फिर भी जान नहीं बच सकी.

girl hit and killed by trolley in jaipur
राजधानी जयपुर में एक दर्दनाक हादसे में छात्रा की मौत
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 2:18 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में रेड लाइट पर खड़ी स्कूटी सवार छात्राओं को ट्रॉला ने कुचल (girl dead in road accident in jaipur) दिया. छात्राएं मानसरोवर के भृगु पथ के पास रेड लाइट पर खड़ी थी. इस दौरान पीछे से एक ट्रॉला आ रहा था. स्कूटी का हैंडल ट्रॉला से टच हुआ और स्कूटी गिर गई. इसी दौरान ट्रॉला के पिछले टायर के नीचे एक छात्रा की कुचले जाने से मौत हो गई. छात्रा ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन हेलमेट भी जान नहीं बचा सकी. शव को फिलहाल मॉर्चरी में रखवाया गया है. हादसे में स्कूटी चला रही छात्रा की जान बच गई. दोनों बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा थी.

रविवार देर रात मानसरोवर में दोनों सहेलियां स्कूटी से अपने घर लौट रही थी. जब गाड़ी रेड लाइट पर रुकी थी तो अचानक पीछे से ट्रॉला आया (two friends hit by trolley in jaipur) जिससे स्कूटी का हैंडल टच हुआ और दोनों छात्राएं नीचे गिर गईं. स्कूटी चला रही छात्रा की जान तो बच गई, लेकिन पीछे बैठी श्रेया के सिर से ट्रॉला गुजर गया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में स्कूटी चलाने वाली छात्रा भी घायल हुई है. पुलिस के मुताबिक मृतक छात्रा श्रेया जैन और उसकी सहेली रिषिता दोनों ने हेलमेट पहन रखा था.

ट्रॉला चालक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ट्रॉला जल्दी बाजी में आया और टक्कर मार दी जिसके चलते हादसा हो गया. स्कूटी चला रही छात्रा रिषिता दूसरी तरफ गिर गई थी, जबकि पीछे बैठी छात्रा श्रेया ट्रॉले की तरफ जा गिरी और उसकी चपेट में आ गई. हेलमेट होने के बावजूद भी सिर सड़क से चिपक गया था. पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें-विषाक्त पदार्थ खाने से 14 वर्षीय किशोरी की मौत...पड़ोस के युवक पर लगा ये गंभीर आरोप

दोनों छात्रा ने पहन रखा था हेलमेट: मृतक छात्रा के परिजनों के मुताबिक दोनों ने हेलमेट पहन रखा था, और यातायात नियमों की पालना कर रही थी. इसके बाद भी 18 वर्षीय श्रेया की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतक छात्रा के परिजनों के मुताबिक दोनों मानसरोवर में किराए का कमरा लेकर रह रही थी. दोनों आईसीजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. मृतक छात्रा श्रेया पढ़ाई में काफी होशियार थी, और रविवार दोपहर को माता-पिता से उसकी बातचीत भी हुई थी. दोनों दोस्त शाम को शॉपिंग करने के लिए घर से निकली थी और लौटते समय ये हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में रेड लाइट पर खड़ी स्कूटी सवार छात्राओं को ट्रॉला ने कुचल (girl dead in road accident in jaipur) दिया. छात्राएं मानसरोवर के भृगु पथ के पास रेड लाइट पर खड़ी थी. इस दौरान पीछे से एक ट्रॉला आ रहा था. स्कूटी का हैंडल ट्रॉला से टच हुआ और स्कूटी गिर गई. इसी दौरान ट्रॉला के पिछले टायर के नीचे एक छात्रा की कुचले जाने से मौत हो गई. छात्रा ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन हेलमेट भी जान नहीं बचा सकी. शव को फिलहाल मॉर्चरी में रखवाया गया है. हादसे में स्कूटी चला रही छात्रा की जान बच गई. दोनों बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा थी.

रविवार देर रात मानसरोवर में दोनों सहेलियां स्कूटी से अपने घर लौट रही थी. जब गाड़ी रेड लाइट पर रुकी थी तो अचानक पीछे से ट्रॉला आया (two friends hit by trolley in jaipur) जिससे स्कूटी का हैंडल टच हुआ और दोनों छात्राएं नीचे गिर गईं. स्कूटी चला रही छात्रा की जान तो बच गई, लेकिन पीछे बैठी श्रेया के सिर से ट्रॉला गुजर गया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में स्कूटी चलाने वाली छात्रा भी घायल हुई है. पुलिस के मुताबिक मृतक छात्रा श्रेया जैन और उसकी सहेली रिषिता दोनों ने हेलमेट पहन रखा था.

ट्रॉला चालक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ट्रॉला जल्दी बाजी में आया और टक्कर मार दी जिसके चलते हादसा हो गया. स्कूटी चला रही छात्रा रिषिता दूसरी तरफ गिर गई थी, जबकि पीछे बैठी छात्रा श्रेया ट्रॉले की तरफ जा गिरी और उसकी चपेट में आ गई. हेलमेट होने के बावजूद भी सिर सड़क से चिपक गया था. पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें-विषाक्त पदार्थ खाने से 14 वर्षीय किशोरी की मौत...पड़ोस के युवक पर लगा ये गंभीर आरोप

दोनों छात्रा ने पहन रखा था हेलमेट: मृतक छात्रा के परिजनों के मुताबिक दोनों ने हेलमेट पहन रखा था, और यातायात नियमों की पालना कर रही थी. इसके बाद भी 18 वर्षीय श्रेया की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतक छात्रा के परिजनों के मुताबिक दोनों मानसरोवर में किराए का कमरा लेकर रह रही थी. दोनों आईसीजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. मृतक छात्रा श्रेया पढ़ाई में काफी होशियार थी, और रविवार दोपहर को माता-पिता से उसकी बातचीत भी हुई थी. दोनों दोस्त शाम को शॉपिंग करने के लिए घर से निकली थी और लौटते समय ये हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.