ETV Bharat / city

Girl Brutal Murder In Jaipur: युवती की गला रेत कर निर्मम हत्या, पहचान छुपाने के लिए चेहरे को कुचला - Police Investigating CCTV Footage in Jaipur Brutal Murder

राजधानी के कालवाड़ थाना इलाके में एक युवती की गला रेत कर निर्मम हत्या (Girl Brutal Murder In Jaipur) करने और पहचान छुपाने के लिए हत्यारों द्वारा शव का चेहरा कुचलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कालवाड़ थानाधिकारी पन्नालाल जांगिड़ ने बताया कि देर रात पुलिस को रामकुटिया पोदार फार्म के पास ग्रेवल सड़क पर सुनसान जगह एक युवती की खून से सनी हुई लाश पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई.

Girl Brutal Murder In Jaipur
युवती की गला रेत कर निर्मम हत्या
author img

By

Published : May 29, 2022, 10:41 AM IST

जयपुर. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया और एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया. टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए इसके बाद शव (Girl Brutal Murder In Jaipur) को शिनाख्त के लिए मुर्दाघर में रखवाया गया है. पुलिस को वारदात स्थल पर एक चौपहिया वाहन के टायरों के निशान मिले हैं. जिसके आधार पर युवती की हत्या किसी अन्य स्थान पर कर शव को हत्यारों द्वारा सुनसान जगह फेंक कर फरार होने की आशंका जताई जा रही है.

गला रेता चेहरा कुचला और तौलिए से दोनों पैर बांध फेंकी लाश: हत्यारों ने युवती का गला रेत कर उसकी निर्मम हत्या की है और चेहरे को कुचलने के बाद (Girl face Crushed To Hide Identity) शव के दोनों पैरों को तौलिए से बांधकर सड़क पर फेंका है. हालांकि युवती कौन है और किन लोगों ने उसकी हत्या की है, इन तमाम सवालों के जवाब ढूंढने में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस इस वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग या आपसी रंजिश मान कर चल रही है. पुलिस आसपास के थाना इलाकों से लापता हुई युवतियों की जानकारी जुटा रही है, इसके साथ ही वारदात स्थल के आसपास लगे होंगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

पढ़ें-Jaipur Crime News: युवक की निर्मम हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने , 5 दिनों बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर

बदमाश सनी की भी इसी तरह हत्या कर शव फेंक गए थे हत्यारे: राजधानी के करधनी थाना इलाके में 23 मई को बदमाश सनी सोनी की भी हत्यारों ने इसी प्रकार से हत्या करने के बाद लाश एक सुनसान प्लॉट में फेंकी थी. उस वारदात में भी हत्यारों ने किसी अन्य स्थान पर सनी की हत्या करने के बाद उसकी लाश के दोनों पैरों को बांध दिया था और फिर दूसरे स्थान पर लाश को फेंक कर फरार हो गए. प्रकरण में 6 दिन बीत जाने के बाद अभी तक पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

जयपुर. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया और एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया. टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए इसके बाद शव (Girl Brutal Murder In Jaipur) को शिनाख्त के लिए मुर्दाघर में रखवाया गया है. पुलिस को वारदात स्थल पर एक चौपहिया वाहन के टायरों के निशान मिले हैं. जिसके आधार पर युवती की हत्या किसी अन्य स्थान पर कर शव को हत्यारों द्वारा सुनसान जगह फेंक कर फरार होने की आशंका जताई जा रही है.

गला रेता चेहरा कुचला और तौलिए से दोनों पैर बांध फेंकी लाश: हत्यारों ने युवती का गला रेत कर उसकी निर्मम हत्या की है और चेहरे को कुचलने के बाद (Girl face Crushed To Hide Identity) शव के दोनों पैरों को तौलिए से बांधकर सड़क पर फेंका है. हालांकि युवती कौन है और किन लोगों ने उसकी हत्या की है, इन तमाम सवालों के जवाब ढूंढने में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस इस वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग या आपसी रंजिश मान कर चल रही है. पुलिस आसपास के थाना इलाकों से लापता हुई युवतियों की जानकारी जुटा रही है, इसके साथ ही वारदात स्थल के आसपास लगे होंगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

पढ़ें-Jaipur Crime News: युवक की निर्मम हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने , 5 दिनों बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर

बदमाश सनी की भी इसी तरह हत्या कर शव फेंक गए थे हत्यारे: राजधानी के करधनी थाना इलाके में 23 मई को बदमाश सनी सोनी की भी हत्यारों ने इसी प्रकार से हत्या करने के बाद लाश एक सुनसान प्लॉट में फेंकी थी. उस वारदात में भी हत्यारों ने किसी अन्य स्थान पर सनी की हत्या करने के बाद उसकी लाश के दोनों पैरों को बांध दिया था और फिर दूसरे स्थान पर लाश को फेंक कर फरार हो गए. प्रकरण में 6 दिन बीत जाने के बाद अभी तक पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.