जयपुर. कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में राहुल गांधी द्वारा कुछ नेताओं पर परिवारवाद के चलते लोकसभा चुनाव में पार्टी को दरकिनार करने संबंधी खबरों पर प्रदेश भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है. अपने बयानों के जरिए पहले जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बचाव कर राहुल गांधी पर निशाना साधा था वहीं अब उन्हीं की पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहुजा का भी बयान सामने आया है.
आहूजा ने पुत्रमोह वाले मामले को लेकर सीधे सोनिया गांधी पर निशाना साधा है. आहूजा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पुत्र मोह में धृतराष्ट्र करार देते हुए कहा है कि यदि अशोक गहलोत, कमलनाथ और पी चिदंबरम को पुत्र मोह है तो सोनिया गांधी को भी पुत्र मोह है. जिसके चलते सोनिया ने राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया और उसका परिणाम यह रहा कि इस चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह फेल हो गई. आहूजा ने कहा कि अब कांग्रेस का नवीकरण किस तरह किया जाए यह कांग्रेस पार्टी के नेताओं को सोचना है, लेकिन नैतिकता के आधार पर कांग्रेस के सभी नेताओं को इस्तीफा दे देना चाहिए.
आसोपा के फेसबुक पोस्ट और कटारिया के इस्तीफे पर ली चुटकी
वहीं कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुशील आसोपा द्वारा फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री पर साधे गए निशाने पर भी भाजपा ने कटाक्ष किया है. भाजपा प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने कृषि मंत्री लालचंद कटारिया का वायरल इस्तीफा और सुशील आसोपा के फेसबुक पोस्ट को इसी का नतीजा बताया है. दाधीच के अनुसार पायलट समर्थक सचिन पायलट को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहते हैं. पायलट और अशोक गहलोत के बीच चल रहा शीतयुद्ध भी अब चरम पर आ चुका है. लेकिन कांग्रेस को इस समय आत्म चिंतन की जरूरत है और चिंतन के साथ ही कांग्रेस को राजस्थान में वापस चुनाव में जाना चाहिए.