जयपुर. भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. संघ पृष्ठभूमि से आने वाले (Rajasthan Rajya sabha Election) वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी राजस्थान से बीजेपी के प्रत्याशी होंगे. रविवार शाम भारतीय जनता पार्टी ने 9 प्रदेशों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया. जारी की गई सूची में राजस्थान से एक सीट पर घनश्याम तिवाड़ी को उम्मीदवार बनाया गया है. संभवत: दूसरी सीट पर राजस्थान प्रदेश इकाई पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा कर उम्मीदवार खड़ा कर सकता है.
घनश्याम तिवाड़ी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं, जो संघ पृष्ठभूमि से आते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी से बगावत कर तिवाड़ी ने भारत वाहिनी पार्टी बनाकर प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. लोकसभा चुनाव में वे कांग्रेस में शामिल हो गए, लेकिन अपनी विचारधारा के चलते कांग्रेस से जुड़े कार्यक्रमों से दूर ही रहे. करीब 1 साल बाद उन्होंने भाजपा परिवार में वापसी की है. घनश्याम तिवाड़ी पूर्व में सांगानेर से विधायक रह चुके हैं और पिछली सरकारों में शिक्षा मंत्री सहित कई विभागों के मंत्रियों का पद संभाल चुके हैं. वहीं संगठनात्मक रूप से घनश्याम तिवाड़ी ने भाजपा के विभिन्न पदों पर काम किया है.
वसुंधरा विरोधी रहे हैं घनश्याम तिवाड़ी: घनश्याम तिवाड़ी की गिनती पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के घोर विरोधियों में होती है. पिछले विधानसभा चुनाव में घनश्याम तिवाड़ी ने वसुंधरा राजे के खिलाफ मोर्चा खोला था और अपनी अलग पार्टी बना कर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है. पार्टी में उन्हें वापस जगह मिलने के साथ अब उन्हें राज्यसभा में भी भेजा जा रहा है.