जयपुर. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव अनीस अहमद शनिवार को जयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान जयपुर में शनिवार रात को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यालय में उन्होंने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. प्रेस वार्ता में अनीस अहमद ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को लेकर उसके उद्देश्य और देश में उनके खिलाफ चल रहे मामलों को लेकर अपनी सफाई दी.
प्रेस वार्ता में अनीस अहमद ने कहा कि वर्तमान में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को लेकर मीडिया में कुछ न कुछ कहा जा रहा हैं. उसी संबंध में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के पदाधिकारी अलग-अलग राज्यों में जाकर लोगों से मुलाकात कर सच बता रहे हैं. किस तरह से सरकार एक संगठन को टारगेट करने के लिए अपनी पावर का उपयोग करती है, उसके बारे में लोगों को बताया जा रहा है.
अनीस अहमद ने कहा कि खासकर भाजपा शासित राज्यों में पुलिस और अन्य एजेंसियो का पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ उपयोग किया जा रहा है. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ही नहीं अन्य संगठन जो उनके खिलाफ बात करते हैं उनको टारगेट किया जा रहा है. यह गोरेगांव में देखने को मिला, दिल्ली में सीसीए के खिलाफ जो प्रदर्शन हुए थे, उसमें भी मुस्लिमों को टारगेट किया गया. देश में आपातकाल जैसी स्थिति बनी हुई है.
हाथरस मामले में भी लगे आरोप
अहमद ने कहा कि यूपी के हाथरस मामले में भी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर कई आरोप लगाए गए. इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार का लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से फेल साबित हुआ थाय. हाथरस में एक बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ और उस घटना को छुपाने के लिए पूरी यूपी सरकार ने काम किया. इस मामले में यूपी सरकार का पूरी दुनिया में नाम खराब हुआ और अपने आप को छुपाने के लिए उन्होंने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को आगे कर दिया. अनीस अहमद ने कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को इस तरह से टारगेट करने से हम डरने वाले नहीं है. हमें भारत के लोकतंत्र और उसके कानून में पूरा विश्वास है.
बीजेपी से संविधान को खतरा
अनीस अहमद ने कहा किया सबसे बड़ी चुनौती संविधान को बचाना है बीजेपी राज में सबसे बड़ा खतरा संविधान को है. बीजेपी शासित राज्यों में बीजेपी की नहीं आर एस एस की हुकूमत है. आरएसएस की एक आइडोलॉजी है जिसे हिंदुत्व कहते हैं. हिंदू धर्म और हिंदुत्व दोनों में फर्क है और आरएसएस दोनों को एक करने की कोशिश कर रहा है. हिंदुत्व आइडोलॉजी का हम लोग विरोध करते हैं। इसका जो विरोध करता है उसको हमेशा टारगेट किया जाता है और इसीलिए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को टारगेट किया जा रहा है.
ये पढ़ें: कोटा: फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए भाजपा प्रत्याशी ने भरा पर्चा, जालसाजी का मुकदमा दर्ज
अनीस अहमद ने कहा कि यह केवल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का मामला नहीं है यह मामला सरकार की पावर का मिस यूज करना है. आज पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के साथ हो रहा है, कल किसी और के साथ भी हो सकता है. जिन लोगों ने भाजपा को वोट किया है उनके साथ भी यही होगा. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया भारत के लोकतंत्र को बचाने और संविधान को बचाने के लिए काम कर रहा है.
अनीस अहमद ने कहा कि जब कोई भी चुनाव आता है तो भाजपा को सीएए जैसे मामले याद आ जाते हैं. बिहार चुनाव में भी यही हो रहा है और आने वाले पश्चिम बंगाल के चुनाव में यही देखने को मिलेगा. अब मथुरा का मामला सामने आ रहा है. भाजपा धर्म को लेकर राजनीति करती है जब तक धर्म पर लड़ाई होगी तब तक इनकी राजनीति रहेगी. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया सीएए का हमेशा विरोध करता रहा है और आगे भी करेगा. अनीस अहमद ने आने वाले चुनाव में सेकुलर पार्टियों को आगे लाने की अपील की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ, प्रदेश महासचिव आबिद, मीडिया इंचार्ज, ताज मोहम्मद सहित अन्य लोग मौजूद रहे.