जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने परंपरागत रूप से बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत के साथ डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी मौजूद रहे. मंच से बोलते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से ही आज हमें यह आजादी मिली है.
उन्होंने यह भी कहा कि आज हमें देश की स्वतंत्रता और अखंडता को बनाए रखना चाहिए ताकि देश और प्रदेश में शांति और भाईचारा कायम रहे. गहलोत ने यह भी कहा कि आज देश में जिस तरह से सरकार चलाई जा रही है .उससे अशांति का माहौल बना हुआ है लेकिन हम मिलकर रहेंगे तो यह माहोल खत्म किया जा सकता है.
पढ़ेंः पहलू खान मॉब लिंचिंग : सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ अब HC का दरवाजा खटखटाएगी गहलोत सरकार
सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश को लेकर कहा कि मेट्रो से आज राजधानी जयपुर में ट्रैफिक की समस्या हल हुई है और अब इसे सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक भी चलाया जाएगा और सरकार इसे लेकर काम कर रही है.स्वतंत्र दिवस के मौके पर गुरूवार को राजधानी जयपुर में सुबह जमकर बारिश हुई. जिसे लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इस बार प्रदेश में मानसून मेहरबान है जो प्रदेश में समृद्धि लेकर आएगा.