जयपुर. राजस्थान में बीते 4 दिन से राजनीतिक पर्यटन कर रहे मध्य प्रदेश के तमाम विधायक सुबह 8:00 बजे भोपाल के लिए जयपुर से विशेष विमान से रवाना हो जाएंगे. तमाम विधायक ब्यूना विस्ता और रिसोर्ट ट्री हाउस में रुके हुए हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन सभी विधायकों से दोनों रिसोर्ट में जाकर मुलाकात की है. मुख्यमंत्री के साथ ही हरीश रावत ने भी इन विधायकों से अलग-अलग बात की है. अब यह तमाम विधायक रविवार सुबह 8:00 बजे रिसोर्ट ब्यूना विस्ता और रिसोर्ट ट्री हाउस से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.
विधायकों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पूरे मुल्क में जो हालात है, यह उसका रिफ्लेक्शन है कि पहले मध्य प्रदेश के विधायक और अब गुजरात के विधायकों को यहां आना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेशर्मी से देश में हॉर्स ट्रेडिंग का काम चल रहा है. बेंगलुरु के एक एमएलए के पिता को दो-तीन दिन तक बैठे रहना पड़ा. उसके बावजूद भी उनसे मिलने नहीं दिया गया.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक से यह हॉर्स ट्रेडिंग का काम शुरू हुआ था. पूरे देश में डराने धमकाने का काम चल रहा है. इस पूरे काम को पूरा देश देख रहा है और मुल्क इनको बख्शने वाला नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले महाराष्ट्र के विधायक राजस्थान में लाने पड़े फिर मध्य प्रदेश के और अब गुजरात के विधायक आ रहे हैं . यह नौबत इसलिए देश में आई है क्योंकि भाजपा ने आतंक का माहौल बना दिया है. कोई भी असहमति व्यक्त करता है तो उसे देशद्रोही बता दिया जाता है. बेशर्मी से हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है. देश में यह काम छिपकर नहीं खुले में किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हॉर्स ट्रेडिंग के हालात कर्नाटक से शुरू हुए थे, जो मध्य प्रदेश तक पहुंच चुके हैं और अब गुजरात में भी हॉर्स ट्रेडिंग का काम हो रहा है. इसीलिए गुजरात के विधायकों को यहां आना पड़ रहा है.
ऐसे में हर कोई खुद ही सोच सकता है कि विधायकों पर कितना मानसिक दबाव है और धनबल का कितना प्रयोग हो रहा है. यह सब काम विधायकों को डराने धमकाने के लिए हो रहा है.