ETV Bharat / city

Gehlot question central Gov. : जब पूरी दुनिया में 2 साल के बच्चों को वैक्सीन लग रही तो हमारे देश में क्यों नहीं : सीएम गहलोत

सीएम गहलोत ने बच्चों के कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछा (Gehlot question Central Gov.) है. सीएम ने अन्य देशों का हवाला देते हुए कहा कि हमारे यहां क्यों बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है. अगर वैक्सीन की कमी है तो केंद्र सरकार स्वीकार करे.

Gehlot on Children Vaccination
Gehlot question Centeral Gov
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 8:13 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 8:49 AM IST

जयपुर. वैक्सीनेशन की बूस्टर डोज को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. सीएम गहलोत ने कहा कि कई देशों में 2 साल तक के बच्चे को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उसको मान्यता भी मिल गई. वहीं हमारे देश में केंद्र सरकार क्यों इसको शुरू नहीं कर रही है, ये समझ से परे है. अगर भारत सरकार के पास वैक्सीन नहीं है तो स्वीकार करें. स्वीकार करेंगे तो जनता को समझा पाएंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक की. सीएम गहलोत ने कहा कि ये सिद्ध हो गया है कि वैक्सीन ही बचा सकती है. इसके लिए भारत सरकार को पत्र लिखेंगे कि सभी को वैक्सीन लगाई जाए. हमारी मांग आखिरकार भारत सरकार को माननी पड़ेगी. गहलोत ने कहा कि 14.14 लाख बच्चों को वैक्सीन लग चुकी है. यही स्पीड रही तो हम कामयाब हो जाएंगे केवल 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने से काम नहीं चलेगा. सभी के लिए वैक्सीन लगाई जानी चाहिए.

गहलोत का बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर सवाल

यह भी पढ़ें. जयपुर में 181 कोरोना संक्रमित गायब, गैर जिम्मेदाराना हरकत ने बढ़ा दी मुश्किलें

मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से आह्वान किया कि वैक्सीनेशन के अभियान को सफल बनाएं. सब काम छोड़कर वैक्सीन लगवाएं. हम लोग समय पर वैक्सीन लगवा लेंगे तो लोगों को बचा पाएंगे. ओमिक्रोन के ज्यादा गंभीर परिणाम सामने नहीं आ रहे हैं. इसीलिए लोग लापरवाही बरत रहे हैं. लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं. यह बहुत खतरनाक स्थिति है. गहलोत ने कहा कि मैं खुद भुगत भोगी हूं. पोस्ट कोविड के गंभीर परिणाम हो सकते हैं. ओमिक्रोन पोस्ट कोविड क्या असर करेगा किसी को मालूम नहीं है. गहलोत ने कहा कि 60 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगनी चाहिए. भारत सरकार की अनुमति के बिना वैक्सीन नहीं लग सकती. अगर वैक्सीन नहीं है तो भारत सरकार स्वीकार करें. स्वीकार करेंगे तो जनता को समझा पाएंगे.

यह भी पढ़ें. Rajasthan New Corona Guidelines: कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर लगेगा जुर्माना

31 जनवरी के बाद नो वैक्सीन, नो एंट्री

सीएम गहलोत ने कहा कि जनता को हमें यह समझना पड़ेगा कि कई बीमारियां पोस्ट कोविड की वजह से हो रही है. जनता गफलत में ना रहे कि ओमीक्रॉन घातक नहीं है. इसके पोस्ट कोविड असर अभी सामने नहीं आये हैं लेकिन पहले का अनुभव बताता है कि आने वाला समय खतरनाक होगा. सीएम गहलोत ने वैक्सीन की दोनों डोज लगाना अनिवार्य है. 31 जनवरी के बाद हम पूरी तरह से सख्ती करने जा रहे हैं. नो वैक्सीन, नो एंट्री होगी. गहलोत ने कहा कि नो मास्क, नो एंट्री वाला माहौल वापस बनाना होगा .

प्रदेश में आगामी दिनों में बढ़ सकती है पाबंदियां

संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच प्रदेश में आगामी दिनों में पाबंदियां बढ़ सकती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी में इसके संकेत भी दिए. हालांकि गहलोत ने यह भी कहा कि जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करेंगे लेकिन कई बार फैसले करने पड़ते हैं.

जयपुर. वैक्सीनेशन की बूस्टर डोज को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. सीएम गहलोत ने कहा कि कई देशों में 2 साल तक के बच्चे को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उसको मान्यता भी मिल गई. वहीं हमारे देश में केंद्र सरकार क्यों इसको शुरू नहीं कर रही है, ये समझ से परे है. अगर भारत सरकार के पास वैक्सीन नहीं है तो स्वीकार करें. स्वीकार करेंगे तो जनता को समझा पाएंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक की. सीएम गहलोत ने कहा कि ये सिद्ध हो गया है कि वैक्सीन ही बचा सकती है. इसके लिए भारत सरकार को पत्र लिखेंगे कि सभी को वैक्सीन लगाई जाए. हमारी मांग आखिरकार भारत सरकार को माननी पड़ेगी. गहलोत ने कहा कि 14.14 लाख बच्चों को वैक्सीन लग चुकी है. यही स्पीड रही तो हम कामयाब हो जाएंगे केवल 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने से काम नहीं चलेगा. सभी के लिए वैक्सीन लगाई जानी चाहिए.

गहलोत का बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर सवाल

यह भी पढ़ें. जयपुर में 181 कोरोना संक्रमित गायब, गैर जिम्मेदाराना हरकत ने बढ़ा दी मुश्किलें

मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से आह्वान किया कि वैक्सीनेशन के अभियान को सफल बनाएं. सब काम छोड़कर वैक्सीन लगवाएं. हम लोग समय पर वैक्सीन लगवा लेंगे तो लोगों को बचा पाएंगे. ओमिक्रोन के ज्यादा गंभीर परिणाम सामने नहीं आ रहे हैं. इसीलिए लोग लापरवाही बरत रहे हैं. लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं. यह बहुत खतरनाक स्थिति है. गहलोत ने कहा कि मैं खुद भुगत भोगी हूं. पोस्ट कोविड के गंभीर परिणाम हो सकते हैं. ओमिक्रोन पोस्ट कोविड क्या असर करेगा किसी को मालूम नहीं है. गहलोत ने कहा कि 60 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगनी चाहिए. भारत सरकार की अनुमति के बिना वैक्सीन नहीं लग सकती. अगर वैक्सीन नहीं है तो भारत सरकार स्वीकार करें. स्वीकार करेंगे तो जनता को समझा पाएंगे.

यह भी पढ़ें. Rajasthan New Corona Guidelines: कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर लगेगा जुर्माना

31 जनवरी के बाद नो वैक्सीन, नो एंट्री

सीएम गहलोत ने कहा कि जनता को हमें यह समझना पड़ेगा कि कई बीमारियां पोस्ट कोविड की वजह से हो रही है. जनता गफलत में ना रहे कि ओमीक्रॉन घातक नहीं है. इसके पोस्ट कोविड असर अभी सामने नहीं आये हैं लेकिन पहले का अनुभव बताता है कि आने वाला समय खतरनाक होगा. सीएम गहलोत ने वैक्सीन की दोनों डोज लगाना अनिवार्य है. 31 जनवरी के बाद हम पूरी तरह से सख्ती करने जा रहे हैं. नो वैक्सीन, नो एंट्री होगी. गहलोत ने कहा कि नो मास्क, नो एंट्री वाला माहौल वापस बनाना होगा .

प्रदेश में आगामी दिनों में बढ़ सकती है पाबंदियां

संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच प्रदेश में आगामी दिनों में पाबंदियां बढ़ सकती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी में इसके संकेत भी दिए. हालांकि गहलोत ने यह भी कहा कि जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करेंगे लेकिन कई बार फैसले करने पड़ते हैं.

Last Updated : Jan 8, 2022, 8:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.