जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने मंगलवार को एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 14 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला कर दिया. खास बात ये है कि इस बार बड़े पदों पर भी तबादला किया गया है. इसमें अब तक गृह विभाग का जिम्मा संभाल रहे रोहित कुमार सिंह को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में लगाया है.
वहीं, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के एसीएस राजेश्वर सिंह को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और अभय कुमार को गृह विभाग का जिम्मा दिया है. इसके अलावा 10 उपखंड अधिकारी और उपखंड मजिस्ट्रेट बदले गए हैं. साथ ही 9 आरएएस अधिकारियों को एपीओ कर दिया गया है.
पढ़ें: राजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1,347 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 63,977
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार राजेश्वर सिंह को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव और रोहित कुमार सिंह को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभागम में अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है. अभय कुमार सिंह प्रमुख शासन सचिव गृह, रक्षा, जेल एवं राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो और पदेन मुख्य सतर्कता आयुक्त एवं प्रमुख शासन सचिव परिवहन विभाग होंगे.
वहीं, अतुल प्रकाश को उपखंड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट गढ़ी (बांसवाड़ा), अभिषेक सुराना को उपखंड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट चौमू (जयपुर) , देशल दान को उपखंड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट रामगंज मंडी (कोटा), शिल्पा सिंह को उपखंड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट शाहपुरा (भीलवाड़ा), रामप्रकाश को उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट भवानी मंडी (झालावाड़), जुनेद को उपखंड अधिकारी उपखंड मजिस्ट्रेट झालावाड़, मयंक मनीष को उपखंड अधिकारी उपखंड मजिस्ट्रेट वल्लभनगर (उदयपुर), नित्या को उपखंड अधिकारी उपखंड मजिस्ट्रेट टोंक, अभिषेक खन्ना को उपखंड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट चूरू, उत्साह चौधरी को उपखंड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट मांडलगढ़ भीलवाड़ा, अपर्णा गुप्ता को उपखंड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट बड़गांव (उदयपुर) लगाया गया है.
पढ़ें: जयपुर जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव, 82 लाख रुपए मिले तो हटेंगे तबाही के 'मंजर'
इसके अलावा करीब 6 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त विभागों का चार्ज भी दिया है. साथ ही आरएएस अनिल कुमार, त्रिलोक चंद मीणा, मनीषा तिवारी, सुनील शर्मा, रतन लाल योगी, जब्बर सिंह, हिम्मत सिंह, शैलेंद्र सुराणा और चिमनलाल मीणा को आगामी आदेश तक पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है. ये अपनी उपस्थिति कार्मिक विभाग-4 में दर्ज कराएंगे.